T-20 World Cup 2024 के लिए ICC ने की अंपायर की लिस्ट जारी, जानिए कितने हैं भारतीय?

0
T-20 World Cup 2024 के लिए ICC ने की अंपायर की लिस्ट जारी, जानिए कितने हैं भारतीय?

T-20 World Cup 2024 के लिए अंपायरों और मैच रेफरी की लिस्ट जारी हो गई है। आईसीसी ने इसके लिए तीन भारतीय अंपायर को चुना है।इसमें नितिन मेनन और जयरमन मदनगोपाल के साथ आईसीसी मैच रैफरी जवागल श्रीनाथ टी20 वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे। बतादें टी20 वर्ल्ड कप में जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा।

Read More- IPL 2024: बड़े मैच से पहले ये 2 टीम को लगा बड़ा झटका, दोनों गेंदबाज हुए टूर्नामेंट से बाहर!

T-20 World Cup 2024: सूची की हुई घोषणा

ICC ने T-20 World Cup 2024 के पहले दौर के लिए शुक्रवार को 26 मैच अधिकारियों की सूची की घोषणा की कर दी है। इसमें 20 अंपायर 55 मैच में अंपायरिंग करेंगे। जिनमें रिचर्ड इलिंगवर्थ, कुमार धर्मसेना, क्रिस गाफाने और पॉल राइफल शामिल हैं। इसके अलावा मदनगोपाल के अलावा सैम नोगाजस्की, अलाहुद्दीन पालेकर, राशिद रियाज और आसिफ याकूब भी अपना आईसीसी सीनियर पुरुष टूर्नामेंट पदार्पण करेंगे

Read More- Wi Squad For T-20 Wc: टी 20 वर्ल्डकप के लिए वेस्टइंडीज टीम का एलान, जानिए पूरी लिस्ट

T-20 World Cup 2024: आईसीसी महाप्रबंधक का बयान

आपको बतादें 6 रेफरी में भारत के जवागल श्रीनाथ के अलावा रंजन मदुगले, जेफ क्रो और एंड्रयू पायक्रोफ्ट भी शामिल होंगे। आईसीसी के अनुसार आईसीसी महाप्रबंधक वसीम खान ने कहा, ‘हमने इस बार अनुभवी मैच अधिकारियों को चुना है। हमें अपनी टीम पर गर्व है। हमें भरोसा है कि हमारे अधिकारी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’

T-20 World Cup 2024 के लिए अंपायर:
क्रिस ब्राउन, कुमार धर्मसेना, क्रिस गाफाने, माइकल गॉ, एड्रियन होल्डस्टोक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, अलाहुद्दीन पालेकर, रिचर्ड केटलबोरो, जयरमन मदनगोपाल, नितिन मेनन, सैम नोगाजस्की, अहसान रजा, राशिद रियाज, पॉल रिफेल, लैंगटन रूसेरे, शाहिद सैकत, रोडने टकर, एलेक्स व्हार्फ, जोएल विल्सन और आसिफ याकूब. मैच रैफरी: जवागल श्रीनाथ, डेविड बून, जेफ क्रो, रंजन मदुगले, एंड्रयू पाइक्रोफ्ट और रिची रिचर्डसन.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *