ICC T-20 WC 2024 शुरू होने से पहले इस दिग्गज का आया बयान, कहा-‘रोहित शर्मा को…’

0
ICC T-20 WC 2024 शुरू होने से पहले इस दिग्गज का आया बयान, कहा-'रोहित शर्मा को...'

ICC T-20 WC 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चूका है। बुधवार यानि 30 अप्रैल को बीसीसीआई ने टू्र्नामेंट में उतरने वाली टीम का ऐलान किया था। मुख्य चयनकर्ता ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया था। इस साल भी रोहित शर्मा इस मेगा टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। इसको लेकर युवराज सिंह ने एक बयान दिया है।

Read More- Mi Vs Srh 2024: मुंबई की जीत से दिल्ली के फैंस खुश? जानिए क्या है मामला!

ICC T-20 WC 2024: युवराज सिंह का आया बयान

ICC T-20 WC 2024: इस टूर्नामेंट से पहले युवराज सिंह ने कहा, “रोहित शर्मा का विश्व कप में होना बेहद जरूरी है। हमें लगता है कि हमें एक अच्छे कप्तान की जरूरत है जो प्रेशर में भी सही फैसला ले और रोहित ऐसा करने में माहिर हैं। उन्होंने आगे कहा, जब हम 2023 का विश्व कप हारे तो उस समय रोहित शर्मा ही कप्तान थे। उन्होंने एक कप्तान के रूप में 5 आईपीएल ट्रॉफी भी जीती है। मुझे लगता है हमें किसी ऐसे ही खिलाड़ी की जरूरत है जो भारत की कप्तानी करे।रोहित सच में एक अच्छा इंसान है। मैं सच में रोहित को विश्व कप ट्रॉफी के साथ देखना चाहता हूं।”

Read More- Srh Vs Mi Live: इस युवा खिलाड़ी ने किया हेड को 2 बार आउट! डेब्यू में मचाया धमाल

ICC T-20 WC 2024: सफल कप्तान साबित हुए हैं रोहित

आपको बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत आज तक एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीता है। साल 2023 के विश्व कप में वो टीम को फाइनल तक पहुंचाने में कामयाब हुए थे।लेकिन ट्रॉफी लेते-लेते रह गए। टी20 में कप्तानी की बात करें तो भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा ने 54 मौकों पर कप्तानी की है। जहां उन्हें 41 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है. आईपीएल में 158 मैचों में कप्तानी करते हुए 87 मैच में जीत दिलाया है जबकि 67 मैच में उनको हार मिली है. इस महान कप्तान के जीत का प्रतिशत 55.06 का रहा है। मुंबई की टीम ने अब तक जो 5 खिताब जीते हैं वो भी रोहित शर्मा की कप्तानी में ही आए हैं। बतादें उन्होंने साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में उनकी टीम चैंपियन बनी थी।

ICC T-20 WC 2024 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *