T-20 WC 2024 के लिए कप्तान रोहित की चिंता खत्म, इस खिलाड़ी ने कर ली फॉर्म में वापसी!

0
T-20 WC 2024 के लिए कप्तान रोहित की चिंता खत्म, इस खिलाड़ी ने कर ली फॉर्म में वापसी!

T-20 WC 2024: कुछ ही दिन पहले टी20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय स्क्वाड का एलान किया गया था। उसके कुछ दिन बाद रोहित शर्मा और चिप सिलेक्टर अजित अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में गए थे। उस समय कुछ खिलाड़ियों को लेकर सवाल पूछे गए। कुछ सवाल हार्दिक पंड्या की फॉर्म और फिटनेस को लेकर भी खड़े हुए थे। ये कहा गया था की अगर हार्दिक नियमित गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं तो वो टीम में फिट नहीं बैठते।

Read More- Dc Vs Rr 2024: राजस्थान के खिलाफ दिल्ली को आज जीत जरुरी! जानिए किस पर देखें लाइव मैच?

T-20 WC 2024: हार्दिक लौटे फॉर्म में

T-20 WC 2024: बतादें मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने आईपीएल में पिछले 7 दिन में 3 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने इनमें से दो मैच में दो-दो विकेट लिए और तीसरे मैच में 3 विकेट अपने नाम किए। इतना ही नहीं, उन्होंने तीनों मैचों में 4 ओवर का स्पेल भी पूरा किया। बतादें पंड्या ने लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बेहद शानदार गेंदबाजी की।

T-20 WC 2024 हार्दिक होंगे चौथे तेज गेंदबाज

T-20 WC 2024: हार्दिक पंड्या के इस प्रदर्शन ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की चिंता दूर कर दी होगी।इस मेगा इवेंट के लिए भारतीय टीम में 4 स्पिनर और 3 तीन गेंदबाज ही चुने गए हैं। चौथे तेज गेंदबाज के तौर पर हार्दिक पंड्या को लिया गया है। हार्दिक की गेंदबाजी 30 अप्रैल से पहले तक चिंता का विषय बनी हुई थी। इससे पहले पंड्या ना तो अपने 4 स्पेल का कोटा पूरा कर रहे थे और ना ही विकेट ले पा रहे थे।

T-20 WC 2024: रोहित की चिंता खत्म

जब रोहित शर्मा से प्रेस कॉन्फ्रेंस में 4 स्पिनरों को लेकर बार-बार सवाल पूछे गए थे, इन सारे सवालों के जरिये जैसे ये बताने की कोशिश हो रही थी कि 4 स्पिनर चुनकर गलती की गई है और भारत को तेज गेंदबाजों की कमी खल सकती है। तब रोहित शर्मा ने इन सवालों को खूबसूरती से टाल दिया था। रोहित और अगरकर ने तब 4 स्पिनर से लेकर हार्दिक तक टीम के सभी चयन को जरूरी करार देकर बताया था कि ये उनकी बेस्ट टीम है। इस फॉर्म के बाद यकीनन हार्दिक की गेंदबाजी देखकर रोहित बेहद खुश हुए होंगे और ज्यादा भरोसे के साथ वेस्टइंडीज-अमेरिका के लिए जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *