Rahul Dravid 2024- राहुल द्रविड़ की कोचिंग को लेकर जय शाह ने ये क्या कहा, ‘वर्ल्डकप के बाद राहुल को तुरंत ही…’

0
Rahul Dravid- राहुल द्रविड़ की कोचिंग को लेकर जय शाह ने ये क्या कहा, 'वर्ल्डकप के बाद राहुल को तुरंत ही...'

Rahul Dravid- राहुल द्रविड़ की कोचिंग को लेकर जय शाह ने ये क्या कहा, ‘वर्ल्डकप के बाद राहुल को तुरंत ही…’ :बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कंफर्म किया है कि Rahul Dravid इस साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप तक भारत के मुख्य कोच बने रहेंगे। राहुल द्रविड़ का अनुबंध पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद खत्म हो गया था। लेकिन उन्हें कार्यकाल तय किए बिना उनके सहयोगी स्टाफ के साथ दिसंबर जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के दौरे तक पद पर बने रहने के लिए कहा गया था। लेकिन जय शाह ने कहा कि उन्होंने वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप तक द्रविड़ को मुख्य कोच बनाए रखने का फैसला करने से पहले इस पूर्व कप्तान के साथ बातचीत की थी।

Read More- Tom Rogers: ऑस्ट्रेलिया को मिला डेविड वार्नर का बैकअप तूफानी बल्लेबाज, एक ही मुकाबले में जड़े 15 छक्के 15 चौके

Rahul Dravid :जय शाह ने क्या कहा-

जय शाह ने कहा,”आप Rahul Dravid जैसे सीनियर व्यक्ति के अनुबंध को लेकर चिंतित क्यों हैं। वो टी20 विश्व कप में भी कोच बने रहेंगे। ” जय शाह ने हालांकि संकेत दिए कि टी20 विश्व कप से पहले उनके बीच कुछ दौर की बातचीत होगी। उन्होंने आगे कहा,”जब भी समय मिलेगा मैं उनसे बात करूंगा। अभी लगातार सीरीज हो रही हैं। वो पहले दक्षिण अफ्रीका में थे और फिर अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज हुई और अब हम इंग्लैंड के खिलाफ खेल रहे हैं। हमारी इस बीच में कोई बातचीत नहीं हुई है। “

Read More- Psl 2024 Babar Azam- बाबर को आउट करना बच्चों का खेल, इसके बाद से सोशल मीडिया पर हुए जमकर ट्रोल

Rahul Dravid :आईपीएल पर जय शाह ने क्या कहा-

जय शाह ने इस दौरान यह भी कहा कि आईपीएल फ्रेंचाइजी को केंद्रीय खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई के द्वारा निर्धारित कार्यभार प्रबंधन दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। जय शाह ने कहा,”ये बीसीसीआई का आदेश है। बीसीसीआई सर्वोच्च संस्था है और वह जो भी फैसला करेगी फ्रेंचाइजी को उस फैसले को मानना पड़ेगा। हम फ्रेंचाइजियों से ऊपर हैं। ” जय शाह ने कल ये सब बातें कड़े शब्दों में कहा था। क्युकी कुछ खिलाड़ी सिर्फ आईपीएल खेलने का ही सोचते है इस वजह से जय शाह को ये कहना पड़ा।

Rahul Dravid पर जय शाह का बयान-

Rahul Dravid को नवंबर 2021 में दो साल के कार्यकाल के लिए मुख्य कोच बनाया गया था। उनका कार्यकाल वनडे विश्व कप के बाद खत्म होना था। जबकि Rahul Dravid के कोच रहते हुए भारत टेस्ट, वनडे और टी20 रैंकिंग में टॉप पर पहुंचा। लेकिन टीम इस दौरान कोई भी आईसीसी ट्रॉफी जीतने में समर्थ नहीं रहा। भारत 2022 टी20 विश्व कप में सेमीफइनल तक का सफर तय की। जबकि 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप में उपविजेता रही। भारत ने वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था और टीम लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची थी। वहीं नवंबर में बीसीसीआई ने Rahul Dravid को कार्यकाल बढ़ाने के प्रस्ताव दिया था। जिसे मुख्य कोच ने स्वीकार किया था। हालांकि बीसीसीआई ने इस दौरान यह साफ नहीं किया था कि Rahul Dravid का कार्यकाल कब तक के लिए बढ़ाया गया है। लेकिन तब दावा किया गया था कि Rahul Dravid कम से कम टी20 विश्व कप 2024 तक के लिए भारत के मुख्य कोच बने रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *