PSL 2024 Play-off: एक बार फिर से धीमी बल्लेबाजी करते नजर आए बाबर, अब हो रहे हैं खूब ट्रोल

0
PSL 2024 Play-off: एक बार फिर से धीमी बल्लेबाजी करते नजर आए बाबर, अब हो रहे हैं खूब ट्रोल

PSL 2024 Play-off: एक बार फिर से धीमी करते नजर आए बाबर, अब हो रहे हैं खूब ट्रोल: पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम को मौजूदा समय के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। उनकी तुलना विराट कोहली जैसे दिग्गज के साथ तक की जाती है। लेकिन इस बल्लेबाज की टी20 में जमकर आलोचना भी होती है। टी20 में उनको ट्रोल किया जाने का कारण उनका स्ट्राइक रेट है। ऐसा माना जाता है कि बाबर टी20 फॉर्मेट में उस तेजी से रन नहीं बना पाते जिसकी जरूरत होती है। कई मौकों पर ये बात साबित होती दिखी भी है। बतादें पाकिस्तान सुपर लीग में जहां बाबर आजम की धीमी बल्लेबाजी करते दिखे और इसका नुकसान उनकी टीम पेशावर जाल्मी को उठाना पड़ा। आइए जानते हैं पूरा मामला।

Read More- Pak Vs Nz T-20 schedule: इस तारीख को पाकिस्तान आएगी कीवी टीम, आईपीएल मिस करेंगे कीवी खिलाड़ी ?

PSL 2024 Play-off में पेशावर की हुई हार

PSL 2024 Play-off: आपको बतादें पेशावर को गुरुवार को PSL के क्वालिफायर मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस ने पेशावर जाल्मी को 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ मुल्तान की टीम फाइनल में पहुंच गई है। बतादें की पेशावर का हालांकि फाइनल में जाने का सपना अभी टूटा नहीं हैं। इस क्वालिफायर को हराकर ये टीम एलिमिनेटर-2 मुकाबले में पहुंची है जहां इस टीम का सामना इस्लामाबाद युनाइटेड और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच होने वाले एलिमिनेटर-1 की विजेता टीम से होगा। पहला एलिमिनेटर शुक्रवार यानि आज खेला जाएगा। अगर पेशावर ये मैच जीत जाती तो सीधा फाइनल खेलती लेकिन अब फाइनल खेलने के लिए इस टीम को एक मैच और खेल कर उसे जीतना पड़ेगा।

Read More- Shreyas Iyer 2024:श्रेयस के ऊपर लिए हुए फैसले को बदल सकती है BCCI, जानिए अचानक क्या हुआ ऐसा?

PSL 2024 Play-off बाबर की खराब बैटिंग

PSL 2024 Play-off: बतादें इस मैच में पेशावर के कप्तान बाबर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन उनकी टीम 20 ओवरों में 7 विकेट गवा कर 146 रन ही बना सकी। साइम अयूब के रूप में टीम ने अपना पहला विकेट पहले ही ओवर में सिर्फ 4 रनों के स्कोर पर गवा दिया था। अयूब सिर्फ एक रन ही बना सके। दूसरे सलामी बल्लेबाज बाबर को मोहम्मद हैरिस का साथ मिला। लेकिन दोनों ने इस मैच में धीमी बल्लेबाजी की। 14 गेंदों पर 22 रन बनाकर हैरिस 51 के कुल स्कोर पर मोहम्मद अली का शिकार हो गए। बाबर टिके रहे लेकिन उन्होंने कम स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। जबकि उनके पास इस मैच में अच्छे शॉट्स लगाने का भरपूर मौका था। बाबर धीरे-धीरे अपने अर्धशतक की ओर बढ़ते नजर आ रहे थे। लेकिन वो पूरा नहीं कर सके। बाबर जब अपने अर्धशतक से चार रन दूर थे तब क्रिस जॉर्डन ने उन्हें बोल्ड कर दिया। बाबर 42 गेंदों पर सिर्फ 46 रन ही बना सके। बाबर का विकेट 14वें ओवर की चौथी गेंद पर गिरा और तब पेशावर का कुल स्कोर 101 रन था। बाबर के जाने के बाद टीम के बाकी बल्लेबाज तेजी से रन बनाने के दबाव में विकेट गवाते रहे।

PSL 2024 Play-off में मुल्तान की बल्लेबाजी

PSL 2024 Play-off: वहीं मुल्तान की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाज यासिर खान ने अर्धशतक लगाते हुए टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 37 गेंदों पर 54 रनों की अच्छी पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया। उस्मान खान ने 28 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से नाबाद 36 रन बनाए। आखिरी में इफ्तिखार अहमद ने आठ गेंदों पर 22 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसमें 3 चौके और 1 छक्का लगाया। इन सब के अच्छे प्रदर्शन की वजह से इस टीम को जीत मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *