Pak Vs Nz T-20 schedule: इस तारीख को पाकिस्तान आएगी कीवी टीम, आईपीएल मिस करेंगे कीवी खिलाड़ी ?
Pak Vs Nz T-20 schedule: इस तारीख को पाकिस्तान आएगी कीवी टीम, आईपीएल मिस करेंगे कीवी खिलाड़ी ? IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। इसी के साथ दुनिया भर की नजरें इस लीग पर होंगी। दुनिया भर के क्रिकेटर इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे।ऑस्ट्रेलिया,साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज के कई क्रिकेटरों को इस लीग में खेलते हुए देखा जाएगा। लेकिन इससे पहले न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों के लिए एक समस्या खड़ी हो गई है। आईपीएल 2024 के बीच में न्यूजीलैंड टीम को पाकिस्तान का दौरा करना है। लेकिन अब सवाल ये है कि क्या ये क्रिकेटर अपने देश के लिए खेलेंगे और आईपीएल से छुट्टी लेकर नेशनल ड्यूटी निभाने जाएंगे या फिर देश को दरकिनार कर आईपीएल को तबज्जो देंगे?
Read More- Shreyas Iyer 2024:श्रेयस के ऊपर लिए हुए फैसले को बदल सकती है BCCI, जानिए अचानक क्या हुआ ऐसा?
Pak Vs Nz T-20 schedule: इस तारीख से शुरू होगी सीरीज
Pak Vs Nz T-20 schedule: बतादें की पाकिस्तान ने कल यानि गुरुवार को न्यूजीलैंड दौरे का कार्यक्रम जारी कर दिया है। अप्रैल में न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी। और वहां 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज का शेड्यूल जारी हो गया है। पहला मैच 18 अप्रैल को है। इसके बाद दूसरा मैच 20, तीसरा मुकाबला 21, चौथा मुकाबला 25 और पांचवां मुकाबला 27 अप्रैल को खेला जाना है। इस दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम 14 अप्रैल को पाकिस्तान पहुंच जाएगी। 28 को ये टीम के वहां से रवाना होने की संभावना है। यानी करीब 14 दिन के दौरे पर न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान जाएगी।
Pak Vs Nz T-20 schedule: क्या लेंगे ये खिलाड़ी फैसला
Pak Vs Nz T-20 schedule: IPL में न्यूजीलैंड टीम से के कई बड़े नाम हैं। न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप में धमाल मचाने वाले खिलाड़ी रचिन रवींद्र, सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ शानदार शतक जमाने वाले डेरिल मिचेल, केन विलियमसन, मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट, ग्लेन फिलिप्स और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे खिलाड़ि आईपीएल का हिस्सा हैं। ये वो खिलाड़ी हैं जो न्यूजीलैंड की टी20 टीम के अहम हिस्सा हैं और ऐसे में देखना ये होगा कि ये खिलाड़ी आईपीएल को ज्यादा तबज्जो देते हैं या नेशनल टीम को।
Pak Vs Nz T-20 schedule:
Pak Vs Nz T-20 schedule: बतादें की हाल ही में SA20 लीग के दौरान ये देखा गया था कि साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी इस लीग में खेल रहे थे और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने नई टीम चुनी थी जिसमें कप्तान ही अपना डेब्यू कर रहे थे। अब देखना ये होगा कि नेशनल ड्यूटी को लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड और उनके देश के क्रिकेटर क्या फैसला लेते हैं।