PBKS VS KKR 2024: नारायण- साल्ट ने दिखाया अपना कमाल, बना दिया इस सीजन में रिकॉर्ड

0
PBKS VS KKR 2024: नारायण- साल्ट ने दिखाया अपना कमाल, बना दिया इस सीजन में रिकॉर्ड

PBKS VS KKR 2024: नारायण- साल्ट ने दिखाया अपना कमाल, बना दिया इस सीजन में रिकॉर्ड: बीती रात कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मैच में एक बार फिर से कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 250+ का स्कोर बना दिया।ये इस सीजन का छठा 250+ का स्कोर है। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइजर्स के ओपनिंग बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के वजह से टीम ने 20 ओवर में 261 रन बना दिए।

Read More- SRH: 200 रन से अधिक रन चेज करने के मामले में फिसड्डी है हैदराबाद, जानिए इस टीम का रिकॉर्ड

PBKS VS KKR:

इस सीजन सुनील नारायण को ओपनिंग करवाने का केकेआर का फैसला सही सबित हुआ है। सुनील ने इस सीजन एक शतक भी जड़ा है। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 32 गेंदों पर 71 रन बनाए हैं। इस दौरान सुनील नारायण ने फिल साल्ट के साथ मिलकर एक खास रिकॉर्ड भी बना दीया है।

PBKS VS KKR:

इन दोनों ने गौतम गंभीर-रॉबिन उथप्पा की 121 रनों की साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए केकेआर की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी हासिल कर इतिहास रच दिया। इसके अलावा गंभीर और क्रिस लिन के बीच 184 रन की साझेदारी अब भी केकेआर के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। बतादें पंजाब के खिलाफ नारायण और साल्ट के बीच 138 रन की साझेदारी इस सीजन की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है।

PBKS VS KKR:

केकेआर के लिए साल्ट और नरेन के बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद आंद्रे रसेल, कप्तान श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर की तेज पारी ने टीम को आईपीएल इतिहास में अपने दूसरे सबसे बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद की। बतादें इस सीजन छठी बार ऐसा हुआ है जब किसी टीम ने 250+ का स्कोर बनाया है। ये आईपीएल इतिहास में 7वां सबसे बड़ा टीम स्कोर था। जबकि ईडन गार्डन्स में ये सबसे बड़ा स्कोर था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *