Rinku Singh 2024:पूरी हुई रिंकू की ख्वाहिश, मुकाबले के बाद मिला किंग कोहली का बल्ला!
Rinku Singh 2024:पूरी हुई रिंकू की ख्वाहिश, मुकाबले के बाद मिला किंग कोहली का बल्ला! IPL में मैचों के अलावा भी कई अलग घटनाएं देखने को मिलती हैं।इस तरह पिछले कुछ समय से कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह और विराट कोहली के बीच बैट के लेनदेन को लेकर भी खूब सुर्खियां बन रही हैं। अब इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर एक मोड़ आया है। जिसमें रिंकू सिंह अपने मकसद में कामयाब होते नजर आए हैं।
Read More- RCB VS SRH 2024: हैदराबाद को हराने के बाद फाफ का आया बड़ा बयान, कहा-‘आज रात आराम से…’
Rinku Singh दिखे खुश
कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह इसके बाद काफी खुश हैं। आखिरकार उन्हें बल्ला मिल गया है, जिसकी डिमांड वो काफी समय से कर रहे थे। दरअसल, 21 अप्रैल को कोलकाता और बेंगलुरु के बीच हुए मैच के बाद से ही रिंकू लगातार भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली से नया बैट मांग रहे थे।
Rinku Singh ने माँगा था कोहली से बैट
कुछ समय पहले रिंकू को कोहली से नया बल्ला मांगते हुए देखा गया था। रिंकू ने बताया था कि उनका पहले वाला बैट जो उन्हें कोहली ने दिया था, स्पिनर के खिलाफ खेलते समय टूट गया था। इसके बाद जब दोनों टीम का मैच खत्म हुआ तो मैच के बाद भी रिंकू को कोहली के पीछे जाते हुए देखा गया था। माना जा रहा था कि वो एक बार फिर कोहली से बल्ला लेने की कोशिश कर रहे थे।
Rinku Singh हुए मकसद में कामयाब
आखिर कार लेफ्ट-हैंडर रिंकू की ख्वाहिश अब पूरी हो गई है। कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑफिशल सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किए गए वीडियो में उन्होंने बताया कि अब उन्हें विराट कोहली से नया बल्ला मिल गया है। जिसकी वो काफी समय से डिमांड कर रहे थे। अब देखना होगा कोहली के बल्ले से रिंकू धमाल मचा पाते है या नहीं ?