SRH: 200 रन से अधिक रन चेज करने के मामले में फिसड्डी है हैदराबाद, जानिए इस टीम का रिकॉर्ड
IPL के इतिहास में SRH वो टीम है, जो आईपीएल में सबसे बड़ा टोटल बनाने के मामले में पहले नंबर पर आती है। लेकिन जब बात टारगेट का पीछा करते हुए सनराइजर्स 200 रन बनाने की आती है तो ये टीम की सिट्टी पिट्टी गुल हो जाती है। ऐसा हम नहीं बल्कि आंकड़े कह रहे हैं।
Read More- T-20 WC 2024 में साथ दिखेंगे “कुलचा”? आईपीएल में मचा रहे हैं धमाल
रन चेज में SRH है फिसड्डी
ऐसा ही कल के मैच में हुआ जब आरसीबी ने जब SRH को 207 रनों के लक्ष्य दिया तो वो टीम इसका पीछा नहीं कर पाई। आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद 13 बार 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैदान पर उतरी है। जिसमे 12 बार सनराइजर्स लक्ष्य हासिल करने में कामयाब नहीं हो पाई है।जब की सिर्फ एक बार हैदराबाद ने 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जीता है।
SRH को मिली आरसीबी से हार
हैदराबाद ने आईपीएल 2023 में ये कारनामा किया था। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 215 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने आईपीएल में पहली बार 200 से ज्यादा के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था। लेकिन कल हैदराबाद ये नहीं दोहरा पाई। अगर हैदराबाद की टीम 207 रन का पीछा करने में कामयाब हो जाती तो आरसीबी आईपीएल 2024 में पहली टीम होती जो की इस सीजन प्लेऑफ की रेस से आधिकारिक रूप से बाहर हो जाती।