Pbks Vs Csk: चेन्नई के खिलाफ पंजाब का दबदबा बरकरार, लगातार 5 मैच में चेन्नई की हार

0
Pbks Vs Csk: चेन्नई के खिलाफ पंजाब का दबदबा बरकरार, लगातार 5 मैच में चेन्नई की हार

Pbks Vs Csk: चेन्नई के खिलाफ पंजाब का दबदबा बरकरार, लगातार 5 मैच में चेन्नई की हार: बीती रात को आईपीएल 2024 का 49वां मुकाबला चेन्नई और पंजाब के बिच खेला गया। बतादें इस मैच से पहले इन दोनों टीम के बिच पिछले 4 मैच में 4 मुकाबले पंजाब अपने नाम की थी। पंजाब इस कॉन्फिडेंस के साथ बीती रात को मैदान पर उतरी थी। बतादें शिखर धवन इस मटक में भी फिट नहीं थे। उनकी जगह सैम करन कप्तानी करते हुए नजर आए।

Read More- LSG VS MI LIVE 2024:मुंबई और जीत के बिच खड़े रहे स्टोइनिस, दिखाया ऑल राउंड प्रदर्शन

Pbks Vs Csk: खराब रही चेन्नई की बल्लेबाजी

चेन्नई के खिलाफ टॉस जीतकर पंजाब ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान चेन्नई की शुरुवात काफी धीमी रही। चेन्नई की टीम को महज 70 रन में ही 3 विकेट गवा दिए थे। वर्ल्डकप में जगह बनाने वाले शिवम दुबे 0 पर आउट हो गए। इसके बाफ कप्तान ऋतुराज ने अर्धशतक लगाया लेकिन थोड़ी देर बाद वो भी 62 रन के स्कोर पर आउट हो गए। फिर 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर चेन्नई ने जैसे तैसे 162 रन बना दिए।

Read More- LSG Team 2024: पूर्व खिलाड़ी ने फ्रेंचाइजी से लगाई गुहार, इस खिलाड़ी को फोर्स न करने की कही बात!

Pbks Vs Csk: पंजाब के लिए आसान टारगेट

163 रन का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुवात ठीक ठाक रही। प्रभ सिमरन सिंह 13 रन बना कर आउट हो गए। उसके बाद बैरस्टरो और रूसो ने अच्छी साझेदारी की। इस मैच में बैरस्टरो ने 46 और रूसो ने 43 रन की पारी खेली। इन दोनों के आउट होने के बाद सैम करन और शशांक सिंह ने अच्छी बैटिंग की और इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया। शशांक सिंह ने 25 और सैम करन ने 26 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ पंजाब ने चेन्नई को लगातार 5 बार हरा दिया।

Pbks Vs Csk: गेंदबाजों का प्रदर्शन

इस मैच में पंजाब के गेंदबाज ने अच्छी वापसी की। पंजाब की तरफ से राहुल चाहर और हरप्रीत बरार ने 2-2 विकेट लिए। इन दोनों के अलावा रबाडा और अर्शदीप को 1-1 ही विकेट मिले। इसका ये असर रहा की चेन्नई महज 162 रन ही बना सकी। जवाब में चेन्नई की गेंदबाजी काफी खराब रही। चेन्नई की तरफ से शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड गेलसन और शिवम् दुबे को 1-1 विकेट मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *