SRH VS RR: हैदराबाद और राजस्थान के बिच मैच आज, IPL 2024 के 50वें मुकाबले में किसकी होगी जीत?

SRH VS RR: हैदराबाद और राजस्थान के बिच मैच आज, IPL 2024 के 50वें मुकाबले में किसकी होगी जीत? IPL 2024 का 50वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा।ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। बतादें राजस्थान रॉयल्स की टीम पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है, तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले मैच में सीएसके से हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले से पहले जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी ?और क्या कहता है दोनों के बिच का आंकड़ा?
Read More- T-20 WC 2024 में रिंकू का सिलेक्शन न होने पर रायुडू का बयान, कहा-“क्रिकेट की समझ…”
SRH VS RR: दोनों टीम के बिच हेड टू हेड
SRH VS RR: हैदराबाद और राजस्थान की टीम आईपीएल में अब तक कुल 18 बार भीड़ चुकी है। इस दौरान दोनों टीमें बराबरी पर रही है। राजस्थान रॉयल्स ने 18 में से 9 मुकाबलों में जीत हासिल की है। तो वहीं, हैदराबाद की बात करें तो इस टीम ने भी 18 में से सिर्फ 9 मुकाबले जीते हैं। अब ये देखना होगा कि आज होने वाले मुकाबले में कौनसी टीम बाजी मारती है। इस समय राजस्थान की टीम 16 प्वाइंट्स के साथ टेबल में पहले नंबर पर है। तो वहीं, हैदराबाद 10 पॉइंट्स के साथ पांचवे नंबर पर है।
Read More- Pbks Vs Csk: चेन्नई के खिलाफ पंजाब का दबदबा बरकरार, लगातार 5 मैच में चेन्नई की हार
SRH VS RR: दोनों टीमों का प्रदर्शन
इस सीजन दोनों टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। हैदराबाद की टीम ने जहाँ इस सीजन में 3 बार 250 से ज्यादा रन बनाए हैं। तो वहीं राजस्थान टीम की जीत स्ट्रीक चलते आ रही है। राजस्थान को इस सीजन में सिर्फ 1 ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इस वजह से ये टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर वन पर है। इसके अलावा हैदराबाद की बात करें तो ये टीम का प्रदर्शन अभी थोड़ा सा निराशाजनक रहा है।अब देखना होगा की आज का मैच कौन जीतने में कामयाब होता है।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11
संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, संदीप शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रोवमैन पॉवेल, ट्रेंट बोल्ट
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11
ट्रेविस हेड, पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, टी नटराजन, एडन मार्करम, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, अब्दुल समद, मयंक मार्कंडेय