LSG VS MI LIVE 2024:मुंबई और जीत के बिच खड़े रहे स्टोइनिस, दिखाया ऑल राउंड प्रदर्शन

LSG VS MI LIVE 2024:मुंबई और जीत के बिच खड़े रहे स्टोइनिस, दिखाया ऑल राउंड प्रदर्शन: बीती रात मुंबई का सामना लखनऊ के साथ हुआ। इस मैच में दोनों भाई की भिड़ंत थी। मुंबई की तरफ से हार्दिक और लखनऊ की तरफ से क्रुणाल पांड्या। लेकिन दोनों ही भाइयों का योगदान इस मैच में कुछ खास नहीं था। हार्दिक अपनी गेंदबाजी से असरदार साबित हुए लेकिन फिर भी टीम को जीत नहीं दिला सके। लेकिन इस मैच में एक खिलाड़ी ऐसा था जिसने इस मैच का अंजाम तय किया।
Read More- LSG VS MI 2024: एक बार फिर अंपायर के फैसले पर उठे सवाल! सोशल मीडिया में जमकर हुए ट्रोल
LSG VS MI LIVE: स्टोइनिस बने लखनऊ के संकट मोचन
वो खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि लखनऊ के ऑल राउंडर मार्कस स्टोइनिस थे। आपको बतादें मार्कस स्टोइनिस ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी का नजारा पेश किया था। मार्कस स्टोइनिस ने इस मैच में अहम पारी खेली जिसके वजह से मुंबई को हराने में लखनऊ कामयाब रही। स्टोइनिस का जलवा देखने को मिला था। इस ऑल राउंडर ने अपने प्रदर्शन से एक बार फिर सबको ताली बजाने में मजबूर कर दिया। उन्होंने इस मैच में 62 रन बनाने के साथ 1 विकेट भी हासिल किए। मुंबई और जीत के बिच मार्कस स्टोइनिस खड़े हो गए।
LSG VS MI LIVE: मुंबई का खराब प्रदर्शन जारी
इस मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का फैसला लिया। मुंबई की शुरुवात खुब खराब रही। रोहित,तिलक,हार्दिक,सूर्या कुछ नहीं कर पाए। ईशान,वढेरा,डेविड ने जरूर टीम को संभाला लेकिन टीम को लड़ने वाला स्कोर तक नहीं पंहुचा सके। मुंबई ने 20 ओवर में 7 विकेट्स पर महज 144 ही रन बना सकी। लखनऊ के लिए ये लक्ष्य काफी आसान था। फिर भी ये मैच आखिरी ओवर तक गया।
LSG VS MI LIVE: आखिरी ओवर में जीती लखनऊ
145 रन का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम की शुरुवात खूब धीमी और थोड़ी खराब हुई। इस टीम का पहला विकेट 1 ही रन पर गिरा। लेकिन फिर राहुल और मार्कस स्टोइनिस ने पारी संभाली। और लक्ष्य को आसान कर दिया। लेकिन राहुल के आउट होने के बाद मिडिल आर्डर डगमगा गया। लेकिन तब स्टोइनिस ने अपनी बैटिंग से सब संभाल लिया। और इस मैच में लखनऊ को जीत हासिल हुई। इस मैच को लखनऊ ने 4 विकेट से जीता।