Lalit Modi 2024- ललित मोदी ने दिया ECB को एक बड़ा प्रस्ताव, IPL से बड़ी लीग बनाने का किया दावा
Lalit Modi- ललित मोदी ने दिया ECB को एक बड़ा प्रस्ताव, IPL से बड़ी लीग बनाने का किया दावा: ललित मोदी एक बार फिर से लौट आए हैं। आईपीएल जैसी एक बड़ी मेगा लीग को शुरू करने वाले Lalit Modi ने अब इंग्लैंड की बहुत चर्चा में रही फेल लीग द हंड्रेड को सुधारने के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया है। ललित मोदी ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के लिए एक मास्टरप्लान भेजा है। जिसमें ये बताया गया है कि अगर उनकी लीग में कुछ बड़े बदलाव किए जाते हैं तो आने वाले दस साल में द हंड्रेड ऐसी लीग बन सकती है जो करीब 8300 करोड़ का कारोबार कर सकती है। आइए जानते है क्या है पूरा मामला।
Lalit Modi का ECB को प्रस्ताव-
क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबिक,Lalit Modi ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को द हंड्रेड से जुड़ा एक अहम प्रस्ताव भेजा है। इस प्रस्ताव का ये फोकस हैकी इस लीग के जरिए ईसीबी का रेवेन्यू कैसे बढ़ेगा और आईपीएल की टक्कर की लीग बनाने की हर संभव कोशिश करेंगे। Lalit Modi ने ECB को प्रस्ताव दिया है कि 10 साल के लिए खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा पर्स बनाया जाए। और इसके साथ ही इसे 10 टीमें खेलने वाली लीग बनाई जाए। और ऐसे ऐसे प्लान तैयार हो की इस लीग में सभी क्रिकेटर को शामिल किया जाये। जिसकी वजह से उन खिलाड़ियों की ऑडियंस या फैंस भी इस लीग को देखने में दिलचस्पी दिखाएं।
Read More- Kane Williamson: लगातार 7 टेस्ट मैच में 7 शतक लगाकर केन ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड जीत से कुछ कदम दूर
Lalit Modi :BCCI ने ललित मोदी पर लगाया है बैन-
Lalit Modi का दावा है कि इन मसलों के साथ कुछ और बदलाव करके इस लीग को 1 बिलियन यूएस डॉलर के रेवेन्यू तक पहुंचाया जा सकता है। इतना ही ललित मोदी ने ये भी कहा कि इसमें दो आईपीएल टीमों को भी जोड़ा जा सकता है। अगर बीसीसीआई इसपर राजी होता है तो ऐसा संभव हो सकेगा। हालांकि, इसके लिए ईसीबी को अपनी लीग में प्राइवेट इन्वेस्टर्स के लिए दरवाजा खोलना होगा। रिपोर्ट के मुताबिक BCCI इस मसले पर ईसीबी से नाराज भी हो सकता है। क्योंकि बीसीसीआई ने Lalit Modi पर लाइफटाइम का बैन लगाया हुआ है। ऐसे में अगर कोई बोर्ड उनसे रिश्ता रखता है तो बीसीसीआई इस वजह से नाराज हो सकता है। हाल तो ये है कि आईपीएल के दौरान भी कोई भी कमेंटेटर भी Lalit Modi का नाम तक नहीं लेता है। आपको बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल की तरह ही द हंड्रेड लीग शुरू की। इसमें महज 100 बॉल का ही मुकाबला होता है।
Lalit Modi :क्या है द हंड्रेड लीग-
द हंड्रेड लीग दरसल इंग्लैंड की एक लीग है। जिसमे 100 गेंदों का मुकाबला होता है। ये लीग भी टी20 जैसी ही है। लेकिन टी 20 लीग में 120 गेंदे फैकि जाती है। और इस टूर्नामेंट में 100 इसमें ज्यादा कुछ अंतर नहीं है महज 20 गेंद ही कम फेकि जाती है। लेकिन ये लीग आईपीएल,बीबीएल जैसे फेमस नहीं है।और ये लीग कभी सुर्खियों में भी नहीं आती है। इस वजह से ललित मोदी मोदी ने ECB को प्रस्ताव भेजा है। अब देखना ये होगा की क्या ECB Lalit Modi के साथ मिल कर काम करती है या नहीं।