CSK Vs RCB: कोहली और धोनी के बीच नहीं बल्कि इन दोस्तों के बीच होगा यह मुकाबला, दोनों ही धाकड़ बल्लेबाज़

0
CSK Vs RCB: कोहली और धोनी के बीच नहीं बल्कि इन दोस्तों के बीच होगा यह मुकाबला, दोनों ही धाकड़ बल्लेबाज़

CSK Vs RCB: कोहली और धोनी के बीच नहीं बल्कि इन दोस्तों के बीच होगा यह मुकाबला, दोनों ही धाकड़ बल्लेबाज़

CSK Vs RCB: कोहली और धोनी के बीच नहीं बल्कि इन दोस्तों के बीच होगा यह मुकाबला, दोनों ही धाकड़ बल्लेबाज़, जब फरवरी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन का शुरुआती कार्यक्रम जारी किया, तो हर कोई उत्साहित था. वजह थी – चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच पहला मैच. एक साल के इंतजार के बाद, फैंस मैदान पर फिर से एमएस धोनी को देखने के लिए तैयार थे. साथ ही, विराट कोहली को भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा ना होने के कारण इसी मैच से वापसी करनी थी.

Also Read – IPL 2024: कोहली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बनायेगे ऐतिहासिक रिकॉर्ड, महज 6 रन की कमी

हालांकि, 22 मार्च शुक्रवार को जब दोनों टीमें टकराएंगी, तो फैंस को इन दोनों दिग्गजों को देखने का मौका तो मिलेगा, लेकिन असली रोमांच अब दो पुराने साथियों के बीच की टक्कर में होगा, जो अपनी-अपनी टीमों की किस्मत का फैसला करेंगे.

चेन्नई और बैंगलोर की भिड़ंत, मगर ट्विस्ट है दिलचस्प!

आईपीएल 2024 का पहला मैच शुक्रवार शाम को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम यानी चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. पिछले साल की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स खिताब बचाने के इरादे से टूर्नामेंट का आगाज करेगी, वहीं बेंगलोर को अपने 16 साल के इंतजार को खत्म करना है और उसकी राह में पहली चुनौती चेन्नई से ही है.

इस मैच से पहले जहां सबकी निगाहें विराट कोहली की बल्लेबाजी और एमएस धोनी की कप्तानी पर थीं, वहीं एक दिन पहले ही सब बदल गया.

दोस्तों की जंग – रुतुराज गायकवाड़ vs फाफ डु प्लेसी

चेन्नई को 5 बार चैंपियन बनाने वाले दिग्गज कप्तान एमएस धोनी ने अचानक से कप्तानी छोड़कर रुतुराज गायकवाड़ को सौंप दी, जो अब पूरी सीजन और आने वाले कुछ सालों तक टीम की कमान संभालेंगे. इस फैसले ने एक ऐसी जंग को जन्म दे दिया है जिसकी उम्मीद कम ही लोगों ने की होगी. ये जंग है रुतुराज गायकवाड़ vs फाफ डु प्लेसी. जी हां, वो दो खिलाड़ी जो अब अपनी-अपनी टीमों की कमान संभालेंगे. इन दोनों की भिड़ंत इसलिए भी खास होगी क्योंकि ये दोनों कुछ समय पहले तक साथ मिलकर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पारी की शुरुआत करते थे.

2021 सीजन में डु प्लेसी और रुतुराज चेन्नई के सलामी बल्लेबाज बने थे और उस सीजन में दोनों ने जमकर रन बरसाए थे. साथ मिलकर दोनों ने विपक्षी टीमों के छक्के छुड़ाए थे और चेन्नई को चौथी बार चैंपियन बनाया था. डु प्लेसी और गायकवाड़ उस सीजन में इतनी शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे कि सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में दोनों का ही नाम था और वो भी सिर्फ 2 रन के फासले से. गायकवाड़ ने 16 मैचों में 635 रन बनाए थे, वहीं डु प्लेसी ने इतने ही मैचों में 633 रन बनाए थे.

तो अब सवाल ये है कि इस बार बाजी किसकी होगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *