IPL 2024: कोहली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बनायेगे ऐतिहासिक रिकॉर्ड, महज 6 रन की कमी

IPL 2024: कोहली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बनायेगे ऐतिहासिक रिकॉर्ड, महज 6 रन की कमी
IPL 2024: कोहली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बनायेगे ऐतिहासिक रिकॉर्ड, महज 6 रन की कमी, आईपीएल 2024 की शुरुआत हो चुकी है और चेन्नई और बैंगलोर की टीमें पहले ही मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं. जो इस शुक्रवार को चेन्नई में खेला जाएगा. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका है. कोहली अपने नाम 12 हजार टी20 रन दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए उन्हें सिर्फ 6 रनों की दरकार है.
विराट कोहली को है 12 हजार टी20 रन पूरे करने का शानदार मौका!
गौरतलब है कि विराट कोहली ने अब तक खेले गए 376 टी20 मैचों में 11994 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 91 अर्धशतक लगाए हैं. अब उनके पास 12 हजार टी20 रन पूरे करने का शानदार मौका है. अगर वह ऐसा करने में सफल रहते हैं, तो वह भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे जिनके नाम 12 हजार टी20 रन होंगे. यह उपलब्धि वह आईपीएल 2024 के पहले मैच में ही हासिल कर सकते हैं.
अगर हम सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट देखें, तो उसमें वेस्टइंडीज के क्रिस गेल सबसे ऊपर हैं. गेल ने 463 मैचों में 14562 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 22 शतक और 88 अर्धशतक लगाए हैं. दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के शोएब मलिक हैं. उन्होंने 542 मैचों में 13360 रन बनाए हैं. वहीं तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड हैं, जिनके नाम 660 मैचों में 12900 रन दर्ज हैं. चौथे नंबर पर इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स हैं, जिन्होंने 12319 रन बनाए हैं.
यह बताना जरूरी है कि आईपीएल में भी विराट कोहली का शानदार रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने अब तक खेले गए 237 मैचों में 7263 रन बनाए हैं. इस टूर्नामेंट में कोहली ने 7 शतक और 50 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 113 रन रहा है. पिछला सीजन भी कोहली के लिए काफी अच्छा रहा था. उन्होंने 14 मैचों में 639 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 6 अर्धशतक निकले थे. अब विराट कोहली एक बार फिर मैदान पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.