Indian Team T-20 Wc: टी20 वर्ल्डकप के लिए चुने गए खिलाड़ियों का प्रदर्शन खराब, कोई नहीं फॉर्म में

0
Indian Team T-20 Wc: टी20 वर्ल्डकप के लिए चुने गए खिलाड़ियों का प्रदर्शन खराब, कोई नहीं फॉर्म में

Indian Team T-20 Wc: टी20 वर्ल्डकप के लिए चुने गए खिलाड़ियों का प्रदर्शन खराब, कोई नहीं फॉर्म में: T-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंड‍िया का ऐलान 30 अप्रैल को हो गया। इसमें 15 खिलाड़ी चुने गए। टीम सेलेक्शन के बाद से आईपीएल के लगभग 2 मुकाबले हो चुके हैं। लेकिन इन मैचों में वर्ल्ड कप के ल‍िए चुने गए कुछ ख‍िलाड़‍ियों का प्रदर्शन काफी खराब रहा। इस‍ ल‍िस्ट में टी-20 वर्ल्ड कप के कप्तान रोहित शर्मा से लेकर हार्द‍िक पंड्या तक शामिल हैं।

Read More- T-20 World Cup 2024 के लिए नेपाल-ओमान टीम का ऐलान, जानिए पूरी लिस्ट

Indian Team T-20 Wc: कोई नहीं है फॉर्म में

जिस दिन भारतीय टीम की घोषणा हुई, उस दिन लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंड‍ियंस का मुकाबला हुआ। इस मैच को लखनऊ ने 4 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने 144 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस मैच में मुंबई की टीम से वर्ल्ड कप टीम में शामिल रोहित शर्मा, हार्द‍िक पंड्या, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह हिस्सा थे। जिसमे बुमराह को छोड़ कर सभी खिलाड़ी फुस साबित हुए।

Read More- RR VS SRH 2024: राजस्थान और हैदराबाद के बिच मैच आज, जानिए पिच रिपोर्ट्स

Indian Team T-20 Wc: सीनियर खिलाड़ी नहीं चले

रोहित इस मैच में 5 गेंदों पर 4 रन बनाकर मोहस‍िन खान की बॉल पर अपना विकेट गवा बैठे।वहीं, सूर्यकुमार भी 6 गेंदों पर 10 रन बनाने के बाद आउट हो गए। हार्द‍िक पंड्या तो इनसे भी 2 कदम आगे निकले। हार्दिक उस मैच में पहली गेंद पर आउट हो गए। जसप्रीत बुमराह को उस मैच में व‍िकेट नहीं म‍िला। लेकिन उन्होंने अपने 4 ओवर्स में सिर्फ 17 रन द‍िए।

Indian Team T-20 Wc: गेंदबाज भी नहीं है फॉर्म में

इसके अलावा कल चेन्नई और पंजाब के बिच मैच हुआ। जिसमे वर्ल्डकप के लिए सेलेक्ट होने वाले खिलाड़ी भी खेल रहे थे। जैसे जडेजा,अर्शदीप और शिवम दुबे। इन तीनो का प्रदर्शन खराब रहा। शिवम दुबे इस मैच में पहली ही बॉल में आउट हो गए। इसके अलावा जडेजा भी कुछ खास नहीं कर पाए। इन दोनों के अलावा अर्शदीप की भी जमकर कुटाई हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *