3rd Test Ind Vs Eng: ध्रुव जुरैल के पास है टीम में जगह पक्की करने का अच्छा मौका, क्या आज कमाल दिखा पाएंगे जुरैल ?

0
3rd Test Ind Vs Eng: ध्रुव जुरैल के पास है टीम में जगह पक्की करने का अच्छा मौका, क्या आज कमाल दिखा पाएंगे जुरैल ?

3rd Test Ind Vs Eng: ध्रुव जुरैल के पास है टीम में जगह पक्की करने का अच्छा मौका, क्या आज कमाल दिखा पाएंगे जुरैल ? भारत और इंग्लैंड के बिच तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने इस टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था और पहले दिन कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के शतकों की मदद से 5 विकेट गवा कर 326 रन बना लिए थे। उनके अलावा सरफराज खान ने भी करियर की बेहतरीन अच्छी शुरुआत की। लेकिन ग़लतफहमी के वजह से वो रन आउट हो गए थे। इनके आलावा पहले दिन में गिल,जयसवाल,पाटीदार ये तीनो बल्लेबाज फेल रहे थे। इन तीनों से भारत को काफी उम्मीदे थी। जयसवाल जिन्होंने पिछले टेस्ट में ही दोहरा शतक ठोका था। उनके अलावा गिल ने भी शतक लगा कर अपनी फॉर्म का ऐलान कर दिया था। इसके आलावा रजत पाटीदार अपना कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं।

Read More- Kane Williamson: लगातार 7 टेस्ट मैच में 7 शतक लगाकर केन ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड जीत से कुछ कदम दूर

3rd Test Ind Vs Eng :बड़े स्कोर की तलाश में भारत-

3rd Test Ind Vs Eng :भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। पहले बैटिंग कर रही टीम इंडिया ने अपने स्कोर 326/5 से आगे खेलना शुरू किया है। आज सबकी नजरें रवींद्र जडेजा पर थी। लेकिन वो आज अपने स्कोर में सिर्फ 2 रन ही जोड़ पाए। और अपना विकेट खो कर पवेलियन चले गए। वहीं उनके साथ नॉट आउट लौटे नाइट वॉचमैन कुलदीप यादव भी जल्दी आउट हो गए। मैच के पहले दिन जडेजा के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने भी कमाल का शतक लगाया था। जबकि अपना डेब्यू कर रहे सरफराज खान ने भी तेजी से 66 रनों की शानदार पारी खेली थी। लेकिन वो हां ना में रन आउट हो गए। अब भारत के लिए ध्रुव जुरैल और अश्विन बल्लेबाजी कर रहे हैं। देखना ये होगा की भारत बड़ा स्कोर बनाने में कामियाब होता है या नहीं ?

Read More- Rohit Sharma Angry On Jadeja 2024: जडेजा की गलती इंग्लैंड की ख़ुशी, सरफराज हुए बुरी तरीके से आउट

3rd Test Ind Vs Eng :जुरैल के पास है मौका-

3rd Test Ind Vs Eng :मैच के दूसरे दिन युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरैल पर नजरे है। ध्रुव जुरैल भी सरफराज की ही तरह अपना डेब्यू मैच खेल रहे हैं। जुरैल को आज बैटिंग करने का मौका मिला है। ध्रुव जुरैल ने इस इनिंग में नाबाद 22 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 10 रन बना कर अश्विन का साथ दे रहे है। अपने प्रदर्शन से वो तय कर सकते हैं कि क्या सीरीज के अगले 2 मैचों में भी वो ही खेलेंगे या फिर केएस भरत की वापसी होगी। ध्रुव जुरैल के पास ये एक बेहतरीन मौका है टेस्ट टीम में अपनी जगह को पक्की करने का। क्युकी अगर ध्रुव जुरैल इस टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करते है तो आने वाले 2 टेस्ट में उनको आँख बंद कर के टीम में शामिल कर लिया जाएगा। फ़िलहाल ध्रुव जुरैल और अश्विन दोनों साथ में बल्लेबाजी कर रहे हैं। देखना ये होगा की ये दोनों भारत का स्कोर कहाँ तक पंहुचा पाते हैं। भारत का स्कोर फ़िलहाल 7 विकेट्स के नुकसान पर 352 रन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *