Yashasvi Jaiswal: दो दोहरे शतक की मदद से जायसवाल को हुआ रैंकिंग में फायदा, जानिए किस नंबर पर पहुंचे जायसवाल
Yashasvi Jaiswal: दो दोहरे शतक की मदद से जायसवाल को हुआ रैंकिंग में फायदा, जानिए किस नंबर पर पहुंचे जायसवाल: भारत के युवा बल्लेबाज Yashasvi Jaiswal ने टेस्ट रैंकिंग में एक बड़ी लंबी छलांग लगाई है। इंग्लैंड के खिलाफ Yashasvi Jaiswal ने लगातार दो दोहरे शतक लगाकर सब को हक्का-बक्का कर दिया। Yashasvi Jaiswal इन दो दोहरे शतक की वजह से ICC टेस्ट रैंकिंग में 14 पायदान ऊपर आ गए हैं।जिसके साथ वो अब 15वें नंबर के टेस्ट बैटर बन गए हैं। इसी के साथ वनडे की रैंकिंग में तीन भारतीय खिलाड़ी टॉप-15 में आ गए हैं। जिसमें शुभमन गिल, विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम शामिल हैं।
Read More- Sl Vs Afg T-20 Live: अफगानिस्तान और श्रीलंका के बिच खेला गया रोमांचक मुकाबला, हुई रन्स की बारिश
Yashasvi Jaiswal: टेस्ट में छाया यशस्वी का जलवा-
ICC टेस्ट और वनडे दोनों ही रैंकिंग में भारतीय बैटर्स को फायदा हुआ हैं।Yashasvi Jaiswal ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के दूसरे और तीसरे टेस्ट मुकाबले में दोहरे शतक जड़े थे। विशाखापटनम में खेले गए दूसरे मुकाबले में भारत की पहली पारी में Yashasvi Jaiswal ने बैटिंग करते हुए 209 रन बनाए थे। इसके बाद राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 214* रन बनाए थे। इसके अलावा हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में Yashasvi Jaiswal का जलवा देखने को मिला था। Yashasvi Jaiswal ने उस मैच में 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।
कौनसा खिलाड़ी से किस नंबर पर-
टेस्ट रैंकिंग में टॉप-5 की बात करें तो न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन 893 रेटिंग के साथ नंबर 1 पर हैं। इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 818 रेटिंग के साथ दूसरे, न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल 780 रेटिंग के साथ तीसरे, पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आज़म 768 रेटिंग के साथ चौथे और इंग्लैंड के जो रूट 766 रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर हैं। वनडे रैंकिंग में भारत के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल 801 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर, विराट कोहली 768 रेटिंग के सात तीसरे और रोहित शर्मा 746 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर हैं। लिस्ट में आगे बढ़ते हुए न्यूज़ीलैंड के डेरिल मिचेल 728 रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं। वहीं वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म नंबर वन पर मौजूद है। बाबर 824 रेटिंग के साथ वनडे के नंबर वन बैट्समैन बने हुए हैं।