Sl Vs Afg T-20 Live: अफगानिस्तान और श्रीलंका के बिच खेला गया रोमांचक मुकाबला, हुई रन्स की बारिश
Sl Vs Afg T-20 Live: अफगानिस्तान और श्रीलंका के बिच खेला गया रोमांचक मुकाबला, हुई रन्स की बारिश: श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच बुधवार रात काफी ज्यादा रोमांचक मुकाबला हुआ था। तीन मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे यानि अंतिम मुकाबले में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 3 रनों से हरा दिया। अफगानिस्तान की इस जीत के हीरो रहे उनके ओपनिंग बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज। गुरबाज ने अपनी पारी में 7 चौके और एक छक्के के साथ 43 गेंदों में 70 रन जड़े। वहीं दूसरी ओर गेंदबाजी में नबी ने दो विकेट लेकर टीम में अपना अहम योगदान दिया।
Sl Vs Afg T-20 Live: मैच का हाल
Sl Vs Afg T-20 Live: श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए थे। अफगानिस्तान के लिए गुरबाज ने 70 रन इसके अलावा हजरतुल्लाह जजई ने 22 गेंद में धमाकेदार 45 और अजमतुल्लाह उमरजई ने 23 गेंद में 31 रनों की शानदार पारी खेली। 210 रन का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने एक समय एक विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए थे। मैच श्रीलंका की ओर झुकता नजर आ रहा था लेकिन फिर अफगान के स्पिनर्स ने मैच पर शिकंजा कसा और श्रीलंका का रन रेट को धीमा कर दिए। हालांकि, आखिरी ओवरों में श्रीलंका के लिए कमिंडु मेंडिस ने नाबाद 65 रन बनाकर मैच लगभग अपने नाम कर दिया था। लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके। अफगानिस्तान के 209 के जवाब में श्रीलंकाई टीम 206 रन ही बना सकी।
Read More- IPL 2024:पहला मुकाबला होगा इन दोनों टीमों के बिच, और जानिए कब होगा शेड्यूल जारी
Sl Vs Afg T-20 Live: अफगानिस्तान की बल्लेबाजी
Sl Vs Afg T-20 Live: इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज और हजरतुल्लाह जजई ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए महज 7.2 ओवर में ही 88 रन बना दिए थे।जजई सिर्फ 22 गेंद में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 45 रन बनाकर अपना विकेट गवा बैठे। इसके बाद अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान ज्यादा देर तक नहीं टिक सके। वो 9 गेंद में सिर्फ 10 रन बना कर आउट हो गए। दूसरे छोर से गुरबाज ने रन बनाने का सिलसिला जारी रखा। जब टीम का स्कोर 14वें ओवर में 141 के कुल स्कोर था तब गुरबाज आउट हुए। उन्होंने 7 चौके और एक छक्के की मदद से 43 गेंद में 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं आखिर में मोहम्मद नबी 14 गेंद में 16 और मोहम्मद इशाक आठ गेंद में 16 रन बनाकर नाबाद लौटे।
Sl Vs Afg T-20 Live: श्रीलंका की बल्लेबाजी
Sl Vs Afg T-20 Live: 210 रन लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत भी अच्छी रही। कुसल मेंडिस और पथुम निसांका ने पहले विकेट के लिए महज 5.5 ओवर में 64 रन जोड़े। मेंडिस 13 गेंद में 16 रन बनाकर अपना विकेट गवा बैठे। इसके बाद कुसल परेरा शून्य और कप्तान वानिंदु हसारंगा 11 गेंद में 13 रन बनाकर कम स्कोर में आउट हो गए। निसांका दूसरी छोर से रन बनाते रहे। लेकिन उनके पैर में दर्द उठा और फिर वो रिटार्यड हर्ट हो गए। निसांका ने इस इनिंग में 30 गेंद में 8 चौकों और दो छक्कों की मदद से 60 रन बनाए। उनके बाद फिर सदीरा समराविक्रमा और कमिंडु मेंडिस ने मैच में दोबारा श्रीलंका की वापसी करा दी। लेकिन सदीरा 23 रनों पर अपना विकेट दे बैठे। इस बीच एंजेलो मैथ्यूज़ चार रन बना कर पवेलियन लौट गए। दशुन शनाका ने अंत में आठ गेंद में 13 रनों की पारी खेली। लेकिन श्रीलंकाई पारी के हीरो कमिंडु मेंडिस रहे।उन्होंने महज 39 गेंद में 7 चौके और 2 छक्के के साथ नाबाद 65 रन बनाए। लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।और श्रीलंका 3 रन से मैच हार गई।