WPL 2024 RCB: पहली बार चैंपियन बनने पर सौरभ गांगुली का आया बयान, RCB टीम को लेकर कह दी ये बात

0
WPL 2024 RCB: पहली बार चैंपियन बनने पर सौरभ गांगुली का आया बयान, RCB टीम को लेकर कह दी ये बात

WPL 2024 RCB: पहली बार चैंपियन बनने पर सौरभ गांगुली का आया बयान, RCB टीम को लेकर कह दी ये बात: बीती रात जो हुआ उसके बाद से हर एक इंसान के जुबां पर RCB क नाम है। पहली बार इस टीम का हाथ खिताब लगा है। IPL में ना सही लेकिन RCB की टीम WPL 2024 की नई चैंपियन बन गई है। लेकिन, सौरव गांगुली RCB को लीग की बेस्ट टीम नहीं मान रहे हैं। अपनी इस मंशा को भारत के पूर्व कप्तान गांगुली ने WPL 2024 के फाइनल के बाद एक्स-हैंडल पर जाहिर किया है।

Read More- WPL 2024 Final: RCB ने रचा इतिहास, पहली बार WPL 2024 की चैंपियन बनी स्मृति मंधाना की टीम

WPL 2024 RCB: गांगुली की पोस्ट

WPL 2024 RCB: सौरव गांगुली ने एक्स-हैंडल पर जो लिखा, उसे पढ़ने के बाद हो सकता है कि आपको थोड़े देर के लिए पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ का वो बयान भी याद आ जाएगा जो उन्होंने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में कमेंट्री करते हुए तब कहा था। जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में हरा दिया था। तब कैफ ने कहा था कि मैं मान ही नहीं सकता कि टूर्नामेंट की बेस्ट टीम ने खिताब जीता है। भारत टूर्नामेंट की बेस्ट टीम है।

Read More- विराट कोहली की धमाकेदार वापसी! IPL 2024 में रिकॉर्ड बनाने को तैयार विराट कोहली

WPL 2024 RCB: RCB नहीं है बेस्ट टीम

WPL 2024 RCB: WPL 2024 का फाइनल खत्म होने के बाद सौरव गांगुली ने जो कहा, वो भी तो बिल्कुल ऐसा ही है। उन्होंने अपने ट्वीट में RCB की तारीफ तो की पर चैंपियन बनने के बाद भी RCB को टूर्नामेंट की बेस्ट टीम नहीं माना। पूर्व कप्तान गांगुली के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स टूर्नामेंट की बेस्ट टीम है। ऐसा क्यों इसकी उन्होंने वजह भी साथ बताई। गांगुली ने लिखा- वेल डन दिल्ली कैपिटल्स, भले ही खिताब फेवर में नहीं रहा, लेकिन बैक टू बैक फाइनल खेलना बड़ी बात है। इसके लिए मेग लैनिंग और उनकी टीम की जितनी तारीफ की जाए कम है।

WPL 2024 RCB: गांगुली ने की RCB की तारीफ

WPL 2024 RCB: इसके बाद गांगुली ने RCB की तारीफ की, खासकर उस अप्रोच के लिए जिसके दम पर उसने लीग की तीसरी टीम से चैंपियन बनने का सफर पूरा किया और इस बीच पॉइंट्स टेबल में अपने से ऊपर की दो टीमों को 3 दिनों में धूल चटाई।

WPL 2024 RCB: दिल्ली की बल्लेबाजी

इस फाइनल मैच में RCB ने दिल्ली कैपिटल्स को WPL 2024 के फाइनल में 8 विकेट से हराया। दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए शुरुआत धमाकेदार की थी। दिल्ली के ओपनर्स ने मिलकर 64 रन स्कोर बोर्ड में जोड़े थे। लेकिन फिर उसके बाद पूरी बाजी पलट ही गई। RCB टीम के स्पिनर्स ने ऐसा जाल बुना कि दिल्ली के बाकी 9 बल्लेबाज सिर्फ 49 रन और बनाकर पवेलियन लौट गए। और इसके साथ पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 113 रन पर ऑलआउट हो गई।

WPL 2024 RCB: RCB की बल्लेबाजी

दूसरी इनिंग में बैटिंग करने आई RCB की टीम की शुरुवात भी बेहतरीन रही थी। इस टीम का पहला विकेट 49 रन पर गिरा। दूसरा विकेट 82 रन पर गिरा। इस मैच में स्मृति ने 31,Sophie Devine ने 32,Ellyse Perry ने 35,और Richa Ghosh ने 17 रन बनाए। और 3 बॉल बाकि रहते ये फाइनल 8 विकेट से जीत लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *