WPL 2024 Final: RCB ने रचा इतिहास, पहली बार WPL 2024 की चैंपियन बनी स्मृति मंधाना की टीम

0
WPL 2024 Final

WPL 2024 Final

WPL 2024 Final: RCB ने रचा इतिहास, पहली बार WPL 2024 की चैंपियन बनी स्मृति मंधाना की टीम रविवार (17 मार्च) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया है। स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली RCB टीम ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की।

यह भी पढ़े:विराट कोहली की धमाकेदार वापसी! IPL 2024 में रिकॉर्ड बनाने को तैयार विराट कोहली

RCB को जीत के लिए 114 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने सिर्फ 2 विकेट खोकर 19.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया। टीम के लिए एलिस पेरी ने नाबाद 35 रन, सोफी डिवाइन ने 32 रन और स्मृति मंधाना ने 31 रन बनाए। गेंदबाजी में शिखा पांडे और मीनू मणि ने 1-1 विकेट लिया।

इस फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 18.3 ओवरों में सिर्फ 113 रन ही बना सकी। दिल्ली के लिए शेफाली वर्मा ने 27 गेंदों में 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं कप्तान मेग लैनिंग ने 23 रन बनाए। RCB की तरफ से श्रेयंक पाटिल ने 4 विकेट और सोफी मोलिनेक्स ने 3 विकेट लिए।

15 गेंदों में 6 विकेट… एलिस पेरी का तूफान WPL में, रचा यह इतिहास

मैच में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी रही थी। टीम ने बिना किसी विकेट खोए 7 ओवरों में 64 रन बना लिए थे। लेकिन यहीं से स्पिनर सोफी मोलिनेक्स ने अपना दम दिखाया और पहले 4 गेंदों में 3 विकेट लेकर RCB की वापसी करा दी। शेफाली (44) को उन्होंने बाउंड्री पर कैच आउट कराया। इसके बाद जेमिमाह रोड्रिगेज और एलिस कैप्सी बिना खाता खोले आउट हो गईं। सोफी ने दोनों को क्लीन बोल्ड किया।

CSK New Captain: धोनी के बाद कौन होगा चेन्नई टीम का अगला कप्तान? जानिए कब हो सकता है बदलाव

74 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। श्रेयंक पाटिल ने कप्तान मेग लैनिंग (23) को LBW आउट किया। इसके बाद आशा ने एक ही ओवर में मारिजैन कैप (8) और जेस जोनासेन (3) को अपना शिकार बनाया। इन लगातार झटकों के बाद दिल्ली की टीम संभल नहीं पाई और 113 रन पर सिमट गई।

RCB ने अपने पहले खिताब पर जमाया कब्जा

स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली RCB टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी, लिहासा इसने अपना पहला खिताब भी जीत लिया है। बता दें कि दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहकर सीधे फाइनल में पहुंची थी। वहीं एलिमिनेटर मैच में RCB ने गत चैंपियन मुंबई को करारी हार दी थी। इसके बाद ही RCB फाइनल में पहुंची थी।

अगर इस मैदान के रिकॉर्ड्स देखें तो फाइनल तक दिल्ली की टीम को घरेलू फायदा था। उसने 4 में से 3 मैच जीते थे। जबकि RCB को 4 में से सिर्फ 2 मैचों में ही सफलता मिली थी।

इस सीजन में फाइनल तक दिल्ली की टीम इस मैदान पर 8 में से 6 मैच जीत चुकी थी, वहीं RCB ने 8 में से 4 मैच जीते थे। दोनों टीमों के बीच यह इस सीजन का तीसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों मुकाबले लीग स्टेज के दौरान हुए थे। दिल्ली ने दोनों ही बार जीत हासिल की थी। लेकिन फाइनल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *