Virender Sehwag: 18.5 करोड़ के इस ऑल राउंडर पर भड़के सहवाग, कह दी ये बड़ी बात
Virender Sehwag: 18.5 करोड़ के इस ऑल राउंडर पर भड़के सहवाग, कह दी ये बड़ी बात: भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर Virender Sehwag ने पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर सैम करन पर जमकर भड़ास निकाली है। अपने बयान में Virender Sehwag ने कहा कि सैम करन का मौजूदा सीजन में सभी जगह में खराब प्रदर्शन रहा और वो टीम में जगह पाने के हकदार नहीं हैं। 25 साल के सैम करन को आईपीएल 2023 से पहले पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। बतादें इस सीजन में उन्हें पंजाब ने रिटेन किया।
Read More- GT VS PBKS 2024: गुजरात के लिए जीत का सूखा हुआ खत्म, इस सीजन में मिली चौथी जीत
Virender Sehwag ने दिया ये बड़ा बयान
Virender Sehwag ने बातचीत करते हुए कहा कि सैम करन जैसे खिलाड़ी का कोई उपयोग नहीं है। उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि वो किसी भी विभाग में मैच विजेता नहीं हैं।इसके आगे सहवाग ने कहा, ”सैम करन को बैटिंग या बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में नहीं रखूंगा। इस तरह के खिलाड़ी का कोई उपयोग नहीं, जो कुछ बैटिंग और बॉलिंग करे। या तो आप बल्ले से या फिर गेंद से मैच जीते। या तो आप निशाना साधे या फिर आप बिलकुल प्रदर्शन नहीं कर पाएं।” आपको बतादें सैम करन ने आईपीएल 2024 के आठ मैचों में 11 विकेट लिए हैं और सिर्फ 152 रन बनाए हैं।
Read More- Dinesh Karthik 2024: केकेआर के खिलाफ दिनेश ने बनाया रिकॉर्ड, मैच के बाद कह दी ये बात
Virender Sehwag: पंजाब का प्रदर्शन
आपको बतादें पंजाब किंग्स का इस सीजन आईपीएल में प्रदर्शन अब तक अच्छा नहीं रहा है। पंजाब किंग्स ने इस सीजन में 8 मैचों में सिर्फ दो जीत दर्ज की। 6 हार के साथ पंजाब की टीम प्वाइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है। बतादें पंजाब किंग्स का प्लेऑफ में पहुंचाना काफी मुश्किल लग रहा है। उसे अपने सभी मुकाबलों को जीतना होगा ताकि प्लेऑफ में पहुंचने के मौके बने।