GT VS PBKS 2024: गुजरात के लिए जीत का सूखा हुआ खत्म, इस सीजन में मिली चौथी जीत
![GT VS PBKS 2024: गुजरात के लिए जीत का सूखा हुआ खत्म, इस सीजन में मिली चौथी जीत 1 GT VS PBKS 2024: गुजरात के लिए जीत का सूखा हुआ खत्म, इस सीजन में मिली चौथी जीत](https://ipltrack.com/wp-content/uploads/2024/04/GT-VS-PBKS-2024-1024x576.jpg)
GT VS PBKS 2024: गुजरात के लिए जीत का सूखा हुआ खत्म, इस सीजन में मिली चौथी जीत: IPL 2024 में अब तक 37 मुकाबले खेले जा चुके हैं। एक बार की चैंपियन गुजरात टाइटंस की टीम के एक खिलाड़ी ने यह साफ कर दिया है कि उनको इस बात से फर्क नहीं पड़ता मैच का नतीजा क्या होगा। वो अपने बेखौफ अंदाज में खेलने पर ध्यान लगाते हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 विकेट लेकर गुजरात टाइटंस की जीत के हीरो बने स्पिनर साई किशोर ने कहा कि वो बस निर्भीक होकर टीम के लिए खेल रहे थे।
Read More- Dinesh Karthik 2024: केकेआर के खिलाफ दिनेश ने बनाया रिकॉर्ड, मैच के बाद कह दी ये बात
GT VS PBKS 2024: गुजरात के खिलाड़ी का बयान
पंजाब को 142 रन पर आउट करने के बाद गुजरात टाइटंस ने 5 गेंद बाकी रहते तीन विकेट से जीत दर्ज की । साई किशोर ने अपने 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट लिए। प्लेयर आफ द मैच बने साई किशोर ने कहा ,‘‘ मैं टीम के लिए 120 प्रतिशत देने की कोशिश कर रहा था। बिना किसी डर के टीम के लिए खेलना चाहता था। नतीजा चाहे जो हो, इस विकेट पर रफ्तार में बदलाव अहम था। राशिद और नूर अहमद ने भी अच्छी गेंदबाजी की।’’
GT VS PBKS 2024: गुजरात को मिली जीत
इस सीजन 7 मैच खेलने के बाद गुजरात टाइटंस के नाम में 3 जीत ही थी। इस बात की फिक्र कप्तान शुभमन गिल को थी। वो जानते हैं कि टूर्नामेंट में आगे जाने के लिए हर एक मैच जरूरी हो जाता है। मुकाबले में कितनी जल्दी जीत दर्ज मिलती है उससे नेट रन रेट पर फर्क पड़ता है।इसके बाद कप्तान ने कहा ,‘‘हमें जल्दी मैच खत्म करना चाहिए था लेकिन दो पॉइंट्स लेने की खुशी है।’’