Tom Rogers: ऑस्ट्रेलिया को मिला डेविड वार्नर का बैकअप तूफानी बल्लेबाज, एक ही मुकाबले में जड़े 15 छक्के 15 चौके

0
Tom Rogers: ऑस्ट्रेलिया को मिला डेविड वार्नर का बैकअप तूफानी बल्लेबाज, एक ही मुकाबले में जड़े 15 छक्के 15 चौके

Tom Rogers: ऑस्ट्रेलिया को मिला डेविड वार्नर का बैकअप तूफानी बल्लेबाज, एक ही मुकाबले में जड़े 15 छक्के 15 चौके :ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर ने टेस्ट और वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है और जल्द ही वो टी20 फॉर्मेट से भी जल्द संन्यास लेने वाले हैं। वॉर्नर का जाना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा नुकसान है। लेकिन गजब की ये है की इस टीम को एक ऐसा युवा खिलाड़ी मिल गया है जो डेविड वॉर्नर की तरह ही बल्लेबाजी करता है। 25 साल के इस बल्लेबाज ने मार्श कप में ऐसी इनिंग खेली है कि लोग उन्हें अगला वॉर्नर कहने लगे हैं। बात हो रही है ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज थॉमस रॉजर्स की जिन्होंने न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ बल्ले से तूफ़ान ले आया।

Read More- Psl 2024 Babar Azam- बाबर को आउट करना बच्चों का खेल, इसके बाद से सोशल मीडिया पर हुए जमकर ट्रोल

Tom Rogers का तूफ़ान-

Tom Rogers :विक्टोरिया के कप्तान पीटर हैंड्सकॉम्ब की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और सबसे पहले क्रीज पर उतरे रॉजर्स। रॉजर्स ने क्रीज पर आते ही मानो तूफान ही मचा दिया। रॉजर्स 2-4 नहीं बल्कि 15 छक्के लगाए। भले ही ये बात सुनने में मजाक लग रही हो लेकिन ये सच है। नॉर्थ सिडनी के मैदान पर खेले जा रहे मैच में रॉजर्स ने कई बार गेंद खो दी। यही नहीं रॉजर्स के बल्ले से 15 चौके भी निकले। हालांकि रॉजर्स अपने दोहरे शतक से चूक गए। उन्होंने 142 गेंदों में 196 रनों की पारी ताबड़तोड़ पारी खेली।

Read More- Ind Vs Eng 3rd Test Rohit Sharma- राजकोट में रोहित का “राज”, इस मामले में गांगुली को छोड़ा पीछे

Tom Rogers की मेहनत पर फिर पानी-

Tom Rogers :रॉजर्स की पारी के दम पर विक्टोरिया ने 311 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। हालांकि इतना बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद विक्टोरिया की टीम हार गई। दरअसल इस मैच में बारिश आ गई और न्यू साउथ वेल्स की टीम को 42 ओवर में 253 रनों का लक्ष्य मिला। न्यू साउथ वेल्स की टीम के ओपनर डेनियल ह्यूज ने 126 गेंदों में 119 रनों की बेहतरीन पारी खेली। कप्तान हेनरीके ने नाबाद 73 रन बनाकर टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी। और आखिरी में रॉजर्स के 196 रनों की पारी बेकार हो गई। क्योंकि उनकी टीम मैच हार गई। लेकिन बड़ी बात ये है कि रॉजर्स ने अपनी इस तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया में अपना नाम बना लिया है।

Tom Rogers होंगे अगले वार्नर-

Tom Rogers :देखा जाये तो अभी से किसी भी खिलाड़ी को वार्नर से तुलना करना गलत है। क्युकी वार्नर ऑस्ट्रेलिया के ग्रेटेस्ट खिलाड़ियों में से आते हैं। वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना 1000 प्रतिशत दिया है। रॉजर्स अभी युवा बल्लेबाज हैं। इस बात में कोई भी दुविधा नहीं है की वो एक शानदार खिलाडी है। लेकिन अभी से इस युवा खिलाडी को वार्नर का रिप्लेसमेंट बताना ये गलत होगा। अब देखना ये होगा की क्या रॉजर्स आगे आने वाले मैचेस में भी ऐसा प्रदर्शन कर के क्या ऑस्ट्रेलिया टीम का दरवाजा खटखटा सकते है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *