TN VS MUM Ranji Semi Final 2024: मुंबई के खिलाफ सेमीफइनल मुकाबला हारने के बाद कोच का बेतुका बयान, दिनेश कार्तिक ने लगाई क्लास

0
TN VS MUM Ranji Semi Final 2024: मुंबई के खिलाफ सेमीफइनल मुकाबला हारने के बाद कोच का बेतुका बयान, दिनेश कार्तिक ने लगाई क्लास

TN VS MUM Ranji Semi Final 2024: मुंबई के खिलाफ सेमीफइनल मुकाबला हारने के बाद कोच का बेतुका बयान, दिनेश कार्तिक ने लगाई क्लास: कल यानि 4 मार्च को तमिलनाडु की टीम को रणजी ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल मैच में मुंबई के हाथों हार का मुँह देखना पड़ा। बतादें की सेमीफाइनल मैच में तमिलनाडु ने मुंबई के खिलाफ पहली पारी में 146 रन बनाए थे। वहीं जवाब में मुंबई की ने पहली पारी में 378 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। शार्दुल ठाकुर के शानदार शतक की वजह से मुंबई को इस मैच में मजबूती मिली थी। शार्दुल के अलावा इस मुंबई की इस पारी में युवा खिलाड़ी तनुष कोटियां ने 89 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। बतादें की दूसरी पारी में तमिलनाडु की टीम 162 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी।इसके बाद मुंबई ने पारी और 70 रन के अंतर से जीत हासिल कर ली। और फाइनल में जगह बनाई।

Read More- Legends Cricket 2024: आईपीएल से पहले शुरू होने जा रहा है लीजेंड खिलाड़ियों का संग्राम, जानिए कब से होगा मुकाबला?

TN VS MUM Ranji Semi Final 2024: तमिलनाडु की जिम्मेदार कप्तान

मुंबई के खिलाफ सेमीफइनल में तमिलनाडु की इस हार का जिम्मेदार कोच सुलक्षण कुलकर्णी ने साई किशोर को बताया। कोच ने कप्तान के साथ दुर्व्यव्हार किया। जिसको लेकर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने नाराजगी जताते हुए एक बयान दिया है।आइए जानते हैं दिनेश कार्तिक ने अपने बयान में क्या कहा है ?

Read More- Mi Vs Dc WPL 2 Live Score:महिला IPL 2024 में दिल्ली का सामना मुंबई से आज, क्या पिछली हार का बदला ले पाएगी दिल्ली?

TN VS MUM Ranji Semi Final 2024: कार्तिक का कोच पर गुस्सा

TN VS MUM Ranji Semi Final 2024:आपको बतादें दरअसल, तमिलनाडु के कोच सुलक्षण कुलकर्णी ने साई किशोर को मुंबई के खिलाफ सेमीफइनल में हार का जिम्मेदार ठहराया है। कप्तान के ऊपर कोच ने हार का ठीकरा फोड़ दिया है। तमिलनाडु के कोच ने कहा कि कप्तान ने टॉस जीतकर सेमीफाइनल मैच में गेंदबाजी करने का फैसला किया और इसी वक्त ये सेमीफइनल मैच हम हार गए थे। इसके बाद दिनेश कार्तिक ने कप्तान को सपोर्ट करने के बावजूद उन पर भड़ास निकालने को लेकर कोच पर अपना गुस्सा जताया।

TN VS MUM Ranji Semi Final 2024: कार्तिक ने लगाई क्लास

TN VS MUM Ranji Semi Final 2024:दिनेश कार्तिक ने अपने एक्स यानि ट्विटर पर लिखा कि ‘यह बहुत गलत बात है। इस तरह की बातें कोच के मुंह से निकलना निराशाजनक बात है। एक कप्तान जो 7 साल बाद टीम को सेमीफाइनल तक लाया है। उसे सपोर्ट करने की बजाय इस तरह की बातें करना उन्हें शोभा नहीं देता। इस बात में कोई सदेह नहीं कि कोच ने खुद को जिम्मेदारी लिए बिना अपने कप्तान और पूरी टीम को जिम्मेदार ठहराया।’ अब इसके बाद देखते है मामला कितना आगे तक जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *