T-20 WC 2024 में रोहित-विराट करेंगे ओपनिंग? कट जाएगा इन 2 खिलाड़ियों का पत्ता
T-20 WC 2024 में रोहित-विराट करेंगे ओपनिंग? कट जाएगा इन 2 खिलाड़ियों का पत्ता: पिछले साल वनडे विश्व कप 2023 के ठीक बाद नवंबर में ही दिल्ली में बीसीसीआई, कोच राहुल द्रविड़, मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर और रोहित शर्मा के बीच बैठक हुई थी। उस बैठक में ज्यादातर लोग इस बात पर सहमत थे कि 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 विश्व कप 2024 में विराट कोहली टीम में जगह बनाने के दावेदार नहीं हैं।
Read More- DC VS GT 2024: दिल्ली और गुजरात के बिच मुकाबला आज, जानिए कैसी होगी पिच!
विराट खेलेंगे T-20 WC 2024
बतादें रोहित के अलावा विराट ने 2022 टी-20 विश्व कप के बाद से 2023 वनडे विश्व कप तक कोई भी टी-20 मैच नहीं खेला था। इस साल अफगानिस्तान के विरुद्ध 3 मैचों की टी-20 सीरीज से ठीक पहले विराट ने इस खेलने की इच्छा जाहिर की थी। यही नहीं बल्कि विराट ने टी-20 विश्व कप के लिए भी खुद को उपलब्ध बता दिया था।
Read More- KKR VS RR 2024: राजस्थान के खिलाफ हार के बाद श्रेयस का बयान! कह दी ये बड़ी बात
T-20 WC 2024: विराट की फॉर्म में वापसी
बीसीसीआई के कुछ पदाधिकारी भी विराट को बाहर करके, विवाद पैदा करने वाली बात कर रहे थे। उन्होंने विराट के कद और नाम को देखते हुए रोहित, द्रविड़ और अजित अगरकर को संकेत दे दिए थे। इसके बाद विराट ने अभी चल रहे आईपीएल के इस सीजन में सात मैचों में एक शतक साथ 350 से ज्यादा रन बनाकर आरेंज कैप हासिल कर ली है। और उन लोगों के मुँह में तमाचा मारा जिन्होंने कहा था की विराट टी20 विश्वकप के लिए रेडी नहीं है।
T-20 WC 2024: इन खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता
अब खबर आ रही है की विराट और रोहित टी20 विश्वकप में ओपनिंग करेंगे। अगर ऐसा होता है तो यशस्वी जायसवाल का प्लेइंग-11 से पत्ता कट जाएगा। अगर रोहित-विराट ओपनिंग करेंगे तो यशस्वी और शुभमन गिल में से किसी एक को वैकल्पिक ओपनर के तौर पर ले जाना है उस पर भी चर्चा हुई। जब बैठक हुई थी तब तक के आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर अब गिल का पलड़ा भारी है।