T-20 WC 2024 को लेकर युवराज का आया बयान, कहा ये 4 टीम करेंगी क्वालीफाई
T-20 वर्ल्ड कप 2024 को शुरू होने में महज कुछ ही दिन का समय बाकी है। इस टूर्नामेंट का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में होगा। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून से होने जा रहा है। भारत के अलावा तकरीबन सारी टीमें टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने बताया कि टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमें कौनसी होंगी।
Read More- Pat Cummins 2024: कमिंस को खुब पसंद आई हैदराबाद की बिरयानी, इंस्टा में पोस्ट कर दी जानकारी
T-20 WC 2024: युवराज की टॉप 4 टीम
T-20 WC 2024: पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह का मानना है कि टीम इंडिया टी20 वर्ल्डकप का सेमीफाइनल खेलेगी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान को सेमीफाइनल के लिए बड़ा दावेदार मानते हैं। युवराज सिंह ने कहा कि भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान टॉप-4 टीमें होंगी। युवराज साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज जैसी टीमों को सेमीफाइनल की रेस में नहीं मानते हैं।
जल्द होगी T-20 WC 2024 की शुरुवात
आपको बतादें कि भारतीय टीम अपने टी20 वर्ल्ड कप का आगाज आयरलैंड के खिलाफ करेगी। बतादें भारत और आयरलैंड के बीच मुकाबला 5 जून को खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम पाकिस्तान के सामने होगी।इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 9 जून को खेला जाएगा। फिलहाल, भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी आईपीएल खेल रहे हैं।