SRH VS MI IPL 2024:मैच खत्म होते ही पूर्व खिलाड़ी ने साधा हार्दिक पर निशाना, कहा-‘टीम का कप्तान…’
SRH VS MI IPL 2024:मैच खत्म होते ही पूर्व खिलाड़ी ने साधा हार्दिक पर निशाना, कहा-‘टीम का कप्तान…’ बीती रात आईपीएल के इतिहास का सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक मुकाबला हुआ। बतादें आईपीएल 2024 का 8वां मुकाबला हैदराबाद और मुंबई के बिच हैदराबाद में खेला गया। इस मुकाबले में बल्लेबाजों का शानदार नजारा देखने को मिला। इस मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने अपना दम दिखाया। खासकर हैदराबाद टीम ने। इस टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल इतिहास का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। हैदराबाद ने इस मैच में रिकॉर्ड 277 रन बना दिए।
Read More- Mi Vs Srh IPL 2024:हैदराबाद की बल्लेबाजी से हुआ RCB को नुकसान! जड़ दिया आईपीएल का सबसे ज्यादा रन
SRH VS MI IPL 2024: हैदराबाद की तूफानी बल्लेबाजी
SRH VS MI IPL 2024: मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की शुरुवात खराब रही मयंक अग्रवाल ने इस मैच में सिर्फ 11 रन बनाए। लेकिन इसके बाद वो हुआ जो की किसी ने भी नहीं सोचा था। हैदराबाद की तरफ से बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए। हर एक गेंदबाज को निशाने पर लेकर उन्हें स्थिर होने का मौका नहीं दिया। हेड और अभिषेक शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। इस मैच में हेड ने 62, अभिषेक ने 63,क्लासेन ने 80 और मारक्रम ने 42 रन बनाए। इन चारों की वजह से हैदराबाद का स्कोर रिकॉर्ड 277 रन पहुंच गया।
Read More- Srh Vs Mi 2024:मुंबई-हैदराबाद के बिच हुई रन की बारिश, कल के मैच में टूटे खूब रिकॉर्ड
SRH VS MI IPL 2024: मुंबई का काउंटर अटैक
SRH VS MI IPL 2024: 278 रन का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम की शुरुवात अच्छी रही रोहित ईशान ने 3.2 ओवर में ही 56 रन जोड दिए। इस मैच में रोहित ने 26, ईशान ने 34, नमन धीर ने 30, तिलक वर्मा ने 64, टीम डेविड ने 42 रन तेज तरीके से बनाए। लेकिन इसकी दूसरी तरफ हार्दिक ने खूब धीमी पारी खेली। जिसकी वजह से मुंबई की जीत की उम्मीद खत्म हो गई। हार्दिक की इस बल्लेबाजी को देखकर पूर्व क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने उनपर तंज कसा है। मुंबई के लिए इस मैच में तिलक ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने इस मुकाबले में 64 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।
SRH VS MI IPL 2024: इरफान ने क्या कहा ?
SRH VS MI IPL 2024: ये मैच खत्म होते ही पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने हार्दिक पांड्या की धीमी बल्लेबाजी को लेकर ट्वीट कर सवाल उठाया। जिसमें उन्होंने लिखा कि जहां एक तरफ टीम के बाकी के बल्लेबाज 200 या उससे अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ रन बना रहे हैं तो उस स्थिति में टीम का कप्तान 120 के स्ट्राइक रेट के साथ रन नहीं बना सकता है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर हार्दिक की खूब ट्रॉल्लिंग हो रही है। बतादें हार्दिक ने इस मैच में 20 गेंद में 24 रन बनाए।