Srh Vs Gt Live: हैदराबाद को हराकर गुजरात की टॉप 4 में एंट्री, फ्लॉप हुए हैदराबाद के बल्लेबाज

0
Srh Vs Gt Live: हैदराबाद को हराकर गुजरात की टॉप 4 में एंट्री, फ्लॉप हुए हैदराबाद के बल्लेबाज

Srh Vs Gt Live: हैदराबाद को हराकर गुजरात की टॉप 4 में एंट्री, फ्लॉप हुए हैदराबाद के बल्लेबाज: IPL 2024 का 12वां मुकाबला रविवार यानि 31 मार्च को हैदराबाद और गुजरात के बिच खेला गया था। ये मैच दोपहर 3.30 बजे से शुरू हुआ। इस मैच से पहले हैदराबाद की टीम मुंबई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर के जीत हासिल की थी। और आईपीएल के इतिहास का सबसे ज्यादा स्कोर बना दिया था। और उस मैच को जीत लिया था। इस वजह से फैंस की नजरें हैदराबाद के ऊपर थी। लेकिन इस मैच में हैदराबाद की टीम अपना कमाल नहीं दिखा पाई।

Read More- कोलकाता पुलिस की पोस्ट जमकर हो रही वायरल, मुंबई इंडियंस के नए कप्तान को बताया ‘धोखेबाज’

Srh Vs Gt Live: खराब रही हैदराबाद की बल्लेबाजी

Srh Vs Gt Live: 31 मार्च दोपहर 3.30 बजे हैदराबाद और गुजरात के बिच खेला गया था। जिसमे हैदराबाद ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। लेकिन जो हैदराबाद ने सोचा था वैसा नहीं हुआ। और ये टीम 20 ओवर में महज 162 रन ही बना सकी। इससे पहले वाले मैच में भले ही हैदराबाद ने अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रही। हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा अब्दुल समद और अभिषेक शर्मा ने 29-29 रन बनाए। इनके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 24 और शाहबाज अहमद ने 22 रन बनाए।

Read More- RCB vs KKR: RCB की शर्मनाक हार के बाद विराट कोहली के सपोर्ट में सुनील गावस्कर कह दी यह बात, झूम उठेंगे विराट के फैंस

Srh Vs Gt Live: गुजरात का रन चेज

Srh Vs Gt Live: 163 रन का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम की शुरुवात काफी अच्छी रही। साहा और गिल ने शुरुवात दी। गुजरात इस मैच में महज 3 विकेट ही गवाकर इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इस मैच में गुजरात की तरफ से साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। इनके अलावा डेविड मिलर ने 44 रन बनाए वहीं गिल ने 36, साहा 25 और विजय शंकर ने 14 रन बनाए। इस तरह से गुजरात ने हैदराबाद को 7 विकेट से पटखनी दी। और इस टूर्नामेंट की दूसरी जीत हासिल की।

Srh Vs Gt Live: गेंदबाजों का प्रदर्शन

Srh Vs Gt Live: इस मैच में गुजरात के गेंदबाज छाए रहे। मोहित शर्मा ने इस मैच में 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए महज 25 रन ही दिए इसके साथ ही 3 विकेट भी हासिल किए। इनके अलावा राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव और अज़मतुल्लाह उमरज़ई को 1-1 विकेट मिले। इस वजह से हैदराबाद की टीम कम स्कोर बना सकी। हैदराबाद के गेंदबाजों की बात करें तो इस टीम के लिए कप्तान कमिंस, मयंक मार्कण्डेय और शाहबाज अहमद को 1-1 विकेट मिले। इस जीत के बाद गुजरात की पॉइंट्स टेबल में टॉप 4 में एंट्री हो गई है। इस समय गुजरात 4 नंबर पर है और हैदराबाद नंबर 5 में आ चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *