Shardul Thakur: शार्दुल ने एक बार फिर से किया कमाल, आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले CSK को दी खुशखबरी

0
Shardul Thakur: शार्दुल ने एक बार फिर से किया कमाल, आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले CSK को दी खुशखबरी

Shardul Thakur: शार्दुल ने एक बार फिर से किया कमाल, आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले CSK को दी खुशखबरी :भारतीय बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने रणजी ट्रॉफी मुकाबले में अपना दम दिखाया है। असम के खिलाफ आज से शुरू हुए रणजी मैच में शार्दुल मुंबई की ओर से खेल रहे हैं। मैच के पहले दिन उन्होंने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए Shardul Thakur ने महज 21 रन देकर 6 विकेट झटक लिए। उनकी इस असरदार गेंदबाजी की बदौलत मुंबई ने असम को पहली पारी में सिर्फ 84 रन पर ढेर कर दिया। आइये जानते है क्या रहा मैच का हाल और शार्दुल की गेंदबाजी।

Read More- Ind Vs Eng 3rd Test Match: भारत के बल्लेबाजों ने दिखाया पहली पारी में दम, अब है गेंदबाजों की बारी…

Shardul Thakur: फॉर्म में नहीं थे शार्दुल-

Shardul Thakur :IPL 2024 शुरू होने के पहले शार्दुल की यह गेंदबाजी बेहद मायने रखती है। दरअसल, पिछले कुछ मुकाबलों से शार्दुल लय में नजर नहीं आए थे। डोमेस्टिक क्रिकेट में उनको इक्का-दुक्का विकेट मिल रहे थे। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में भी शार्दुल सिर्फ एक विकेट ले पाए थे। नतीजा ये हुआ कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर उनको दूसरे टेस्ट में मौका दिया गया। शार्दुल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी बाहर हैं। इसके बाद शार्दुल ने रणजी मुकाबले खेल कर फॉर्म तलाशने की कोशिश की।

Read More- Sarfaraz Khan Debut 2024: सरफराज खान के पिता ये क्या कह गए रोहित को?रोहित का जवाब सुनकर हो जाएंगे आप खुश

Shardul Thakur का शानदार प्रदर्शन –

Shardul Thakur :छत्तीसगढ़ के खिलाफ पिछले रणजी मैच में शार्दुल बेरंग नजर आए थे। उस दौरान उन्हें एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ था। लेकिन अब असम के खिलाफ उन्होंने धारदार गेंदबाजी कर के शार्दुल ने फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं। उनके इस प्रदर्शन से चेन्नई सुपर किंग्स भी बेहद खुश होगी। इस बार शार्दुल आईपीएल 2024 में सीएसके की स्क्वाड का हिस्सा हैं। शार्दुल पहले भी चेन्नई की ओर से आईपीएल खेलते हुए नजर आये थे। उसके बाद उन्हें दिल्ली ने ख़रीदा फिर कोलकाता ने।

Shardul Thakur का इंटरनेशनल करियर

Shardul Thakur ने अगस्त 2017 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। अब तक शार्दुल 11 टेस्ट, 47 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 129 विकेट हैं। बल्लेबाजी में भी वो कारगर रहे हैं। शार्दुल के खाते में 700 से ज्यादा रन दर्ज हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में शार्दुल 5 अर्धशतक जमा चुके हैं। आईपीएल और रणजी में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद उनको इंटरनेशनल मुकाबले में मौका मिला। पहले पहले वो असरदार साबीत हुए थे। लेकिन उसके बाद से वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और टीम से बाहर हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *