Ishan Kishan Update 2024- आज के रणजी में भी नजर नहीं आए ईशान किशन, BCCI ले सकती है बड़ा एक्शन
Ishan Kishan Update 2024- आज के रणजी में भी नजर नहीं आए ईशान किशन, BCCI ले सकती है बड़ा एक्शन :ईशान किशन ने एक बार फिर घरेलू क्रिकेट खेलने से किनारा कर लिया। आज से शुरू हुए झारखंड और राजस्थान के बिच रणजी मैच में ईशान अपने राज्य की टीम के लिए मैदान पर नहीं उतरे है। माना जा रहा था कि BCCI के निर्देशों के बाद इस बार वो झारखंड की प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे। लेकिन ईशान एक बार फिर इन निर्देशों की अनदेखा कर गए। ईशान किशन के इस रवैये पर अब BCCI क्या एक्शन लेता है। यह देखना दिलचस्प होगा।
Read More- Shardul Thakur: शार्दुल ने एक बार फिर से किया कमाल, आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले CSK को दी खुशखबरी
Ishan Kishan Update :क्या होगा ईशान का ?
Ishan Kishan Update :ईशान किशन के इस रवैये को बगावत समझा जा सकता है। दरअसल, पिछले साल दिसंबर में ईशान ने साउथअफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था। तब BCCI ने कहा था कि ईशान ने निजी कारणों के चलते यह ब्रेक लिया है। हालांकि बाद में इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि ईशान ने मानसिक थकावट के कारण टीम से नाम वापस लिया है। इस थकावट का कारण यह बताया गया था कि ईशान लंबे समय से टीम इंडिया के साथ बने हुए थे। लेकिन उन्हें प्लेइंग-11 में सिर्फ तभी मौका दिया जा रहा था। जब या तो कोई मुख्य खिलाड़ी चोटिल हो या उपलब्ध ना हो।
Read More- Ind Vs Eng 3rd Test Match: भारत के बल्लेबाजों ने दिखाया पहली पारी में दम, अब है गेंदबाजों की बारी…
Ishan Kishan Update :ईशान के रवैये से BCCI नाराज-
Ishan Kishan Update :इसके बाद एक रिपोर्ट में ये भी सामने आया था कि मानसिक थकावट का बहाना बनाकर क्रिकेट से ब्रेक लेने वाले ईशान किशन विदेश में छुट्टियां मना रहे थे। और जब ये बात BCCI को पता चली तो BCCI उनके इस रवैये से नाराज हुई थी। रिपोर्ट में यह भी सामने आया था कि BCCI ने ईशान को रणजी क्रिकेट खेलकर फॉर्म तलाशने की सलाह भी दी थी। लेकिन कुछ दिनों पहले ईशान किशन, हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या को एक साथ किरण मोरे एकेडमी में देखा गया था। ये बताया जा रहा था की ये तीनों खिलाड़ी आईपीएल के लिए प्रैक्टिस कर रहे थे। ईशान के इस रवैये से BCCI खासा नाराज हुई।
Ishan Kishan Update :आईपीएल के लिए तयारी कर रहे हैं ईशान-
Ishan Kishan Update :ईशान ने BCCI की यह बात नहीं मानी और जनवरी से लेकर अब तक वह एक भी रणजी मैच नहीं खेले। इसके उलटा उन्होंने पर्सनल ट्रेनिंग करना उचित समझा। हाल ही में वो मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ आईपीएल की तैयारी करते भी देखे गए थे। जबकि टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ भी यह साफ कर चुके हैं कि ईशान जब घरेलू क्रिकेट में अच्छे रन बनाते हैं। तभी टीम इंडिया में उनकी वापसी के दरवाजे खुलेंगे। इसके बावजूद भी ईशान का रणजी ना खेलना बगावत ही लगता है।