Shamar Joseph- गाबा टेस्ट में 7 विकेट लेने वाले शमार जोसेफ हुए ILT-20 से बाहर, जानिए क्या है वजह

0
Shamar Joseph-गाबा टेस्ट में 7 विकेट्स लेने वाले शमार जोसेफ हुए ILT20 से बाहर, चोट के चलते नहीं बन पाएंगे इस टीम का हिस्सा

Shamar Joseph-गाबा टेस्ट में 7 विकेट्स लेने वाले शमार जोसेफ हुए ILT20 से बाहर, चोट के चलते नहीं बन पाएंगे इस टीम का हिस्सा-वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बिच 2 टेस्ट मैच की सीरीज 1-1 की बराबरी में खत्म हो गई है। पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हरा दिया था। उसके बाद से लग रहा था की दूसरा टेस्ट मैच भी ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज को आराम से हरा देगी। इसलिए इस मैच पर किसी का भी उतना ध्यान नहीं था। ये मैच शुरू होने से पहले किसी को भी नहीं पता था की ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज के बिच दूसरा टेस्ट मैच इतना दिलचस्प होगा।

Read More- IND vs ENG: कप्तान रोहित शर्मा ने सुनाई इन खिलाड़ियों को खरी-खोटी और कहा कि-“तुम्हे इनसे सीखना…”

shamar journey1706453192293

Shamar Joseph-शमार जोसेफ बने ऑस्ट्रेलिया के लिए काल-

गाबा में पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 10 विकेट्स के नुकसान पर 311 रन्स बना दिए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया 289 रन्स बनाई। दूसरी इनिंग में वेस्टइंडीज की बैटिंग में बिलकुल भी दम नहीं दिखा और पूरी टीम बस 193 रन्स ही बना सकी। और ऑस्ट्रेलिया को 216 रन्स का मामूली सा लक्ष दिया। लेकिन शायद ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष को काफी हलके में ले लिया। लेकिन उन्हें ये पता नहीं था की ये तूफान से पहले आने की शांति है। छोटा लक्ष होने के बावजूद वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज Shamar Joseph ने हार नहीं मानी और टीम के लिए 7 विकेट्स लिए। बिच मैच में वो चोटिल भी हुए। लेकिन होतील होने के बावजूद उन्होंने अपने जीवन की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की। ‘टूटा है गाबा का घमंड’ ये सुनते ही हर भारतीय फैंस के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। हर भारतीय क्रिकेट फैंस को ये मैच याद है। वेस्टइंडीज की टीम ने भी ऑस्ट्रेलिया को हरा कर गाबा का घमंड तोड़ दिया।

Read More- IND vs ENG Test Series: टीम इंडिया से कटा इन दो खिलाड़ियों का पत्ता, टीम में मिला इस स्टार खिलाड़ी को मौका

FotoJet 4 min 7

Shamar Joseph-चोट के चलते बाहर हुए शमार जोसेफ-

शमार जोसेफ को ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए दूसरे टेस्ट मैच में चोट लगी थी। लेकिन उन्होंने उस समय में भी अपनी चोट का दर्द भूल जाते हुए अपनी टीम के लिए गेंदबाजी की। शमार जोसेफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पेनकिलर खा कर मैदान में गेंदबाजी करने उतरे थे और उसके बाद जो हुआ वो हम सबको पता है की कैसे शमार जोसेफ चोट लगने के बावजूद भी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की नीदं उड़ा दी थी। उनको चोट लगने के बाद भी गेंदबाजी करता देख फैंस इमोशनल हो गए। और उनको जित और अच्छी गेंदबाजी करने की वजह से खूब तारीफ की। शमार जोसेफ लगने के बाद वे ILT20 की टीम दुबई कैपिटल्स से बाहर हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *