IND U-19 vs NZ U-19 Live: 180 पार पहुंची टीम इंडिया! दूसरे शतक से कुछ ही रन दूर मुशीर खान

0
IND U-19 vs NZ U-19 Live: 180 पार पहुंची टीम इंडिया! दूसरे शतक से कुछ ही रन दूर मुशीर खान

IND U-19 vs NZ U-19 Live: 180 पार पहुंची टीम इंडिया! दूसरे शतक से कुछ ही रन दूर मुशीर खान, हाल ही में अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू है जिसकी मेजबानी South Africa कर रहा है। भारत ने अब तक दो मुकाबले खेले है जिसमे दोनों ही मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। आज अपने विजयी रथ को बरकररार रखने के लिए तीसरा मुकाबला न्यूज़ीलैण्ड के साथ खेला जा रहा है। टीम इंडिया चाहेगी कि इस मैच को जीता जाए। आइये जानते है इस मैच के बारे में…

ये भी पढ़े- IND vs ENG: कप्तान रोहित शर्मा ने सुनाई इन खिलाड़ियों को खरी-खोटी और कहा कि-“तुम्हे इनसे सीखना…”

IND U-19 vs NZ U-19 Live: मैच का अब तक का लेखा जोखा

image 9

इंडिया और न्यूज़ीलैण्ड के बीच मैच खेला जा रहा है। South Africa के खूबसूरत मैदान Mangaung Oval, Bloemfontein में खेला जा रहा है। न्यूज़ीलैण्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया जिसमे टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया गया है। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करने उतरे आदर्श सिंह और अरशीन कुलकर्णी। अरशीन कुलकर्णी 9 रन बनाकर आउट हो गए। उनकी जगह लेने आये मुशीर खान जो इस वर्ल्ड कप में शतक लगा चुके है उन्होंने पारी को संभाला और आदर्श सिंह के साथ एक पार्टनरशिप बिल्ट की। उसके बाद आदर्श सिंह अर्धशतक बनाकर आउट हो गए। इसके बाद टीम इंडिया की बल्लेबाजी की कमान सँभालने आये कप्तान उदय सहारन। दोनों ने मिलकर अब तक 32 ओवर में 178 रन जोड़ लिए है। आगे बल्लेबाजी चालू है।

दूसरे शतक से कुछ ही रन दूर मुशीर खान

image 7

टीम इंडिया के लिए लगातार अच्छी बल्लेबाजी करते आ रहे मुशीर खान अपने तीसरे वर्ल्ड कप मुकाबले में दूसरे शतक से बस कुछ ही रन दूर है। ऐसे में वह 83 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे है। हाल ही हुए आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में मुशीर खान ने अपनी रंगदारी दिखाई थी और महज 106 गेंदों में 4 छक्कों और 9 चौको की मदद से 118 रन ठोक डाले थे। अगर आज वह शतक जड़ देते है तो यह उनका इस वर्ल्ड कप में दूसरा शतक होगा।

ये भी पढ़े- IND vs ENG Test Series: टीम इंडिया से कटा इन दो खिलाड़ियों का पत्ता, टीम में मिला इस स्टार खिलाड़ी को मौका

कहाँ देखे फ्री में मैच

image 11

अगर आप भी इस मैच का लुत्फ़ उठाना चाहते है फ्री में तो आप इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर जाकर देख सकते है। यहाँ इस मैच को देखने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देंना पड़ेगा।

India Playing-11:- Adarsh Singh, Arshin Kulkarni, Musheer Khan, Uday Saharan (c), Priyanshu Moliya, Sachin Dhas, Aravelly Avanish (wk), Murugan Abhishek, Naman Tiwari, Raj Limbani, Saumy Pandey

New Zealand Playing-11:- James Nelson, Tom Jones, Snehith Reddy, Lachlan Stackpole, Oscar Jackson (c), Oliver Tewatiya, Zac Cumming, Alex Thompson (wk), Ewald Schreuder, Ryan Tsourgas, Mason Clarke

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *