RR VS SRH 2024: राजस्थान-हैदराबाद के बिच हुए मैच में हुआ विवाद, जानिए क्या है पूरा मामला
RR VS SRH 2024: राजस्थान-हैदराबाद के बिच हुए मैच में हुआ विवाद, जानिए क्या है पूरा मामला: IPL 2024 का 50वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। इस मैच में हैदराबाद ने अच्छी बैटिंग की। पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद ने राजस्थान को जीतने के लिए 202 रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन इस मैच में एक मोढ़ पर विवाद हो गया। आइए जानते हैं।
RR VS SRH: इस मामले पर हुआ विवाद
RR VS SRH: हैदराबाद और राजस्थान के बिच मैच में उस वक्त विवाद खड़ा हो गया जब ट्रेविस हेड को नॉट आउट दिया गया। ये मामला मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक गर्माया रहा। बतादें दरअसल, हैदराबाद की पारी का 15वां ओवर आवेश खान ने किया। इस ओवर की तीसरी गेंद पर ट्रेविस हेड क्रीज से बाहर निकल कर बड़ा स्ट्रोक लगाने गए। लेकिन बॉल और बल्ले में कोई संपर्क नहीं हुआ। बॉल विकेटकीपर संजू सैमसन के पास चली गई। संजू ने गेंद पकड़ी और विकेट में थ्रो किया।
RR VS SRH: थर्ड अंपायर के डिसीजन पर उठे सवाल
RR VS SRH: असली विवाद तो तब हुआ जब गेंद जाकर सीधा स्टंप्स पर लगी। मामला करीबी था। इसलिए फील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर की तरफ इशारा किया। इसके बाद अंपायर ने रीप्ले देखा और हेड को नॉट आउट दिया। लेकिन रिप्ले में देखने को मिला कि ट्रेविस हेड का बल्ला हवा में था। इसके बाद मैदान के बाहर राजस्थान रॉयल्स के कोच कुमार संगकारा को अंपायर के साथ बहस देखा गया।वो अंपायर के फैसले से खुश नहीं थे। लेकिन उनको ज्यादा नुकसान नहीं उठाना पड़ा और आवेश ने अगली ही गेंद पर ट्रेविस हेड को बोल्ड कर दिया। इस मैच में ट्रेविस हेड ने 44 गेंद पर 58 रन बनाए। जिसमें 6 चौके और तीन छक्के शामिल थे।