Yuzvendra Chahal 2024: हैदराबाद के बल्लेबाजों ने चहल का बनाया भर्ता, चहल के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड हुआ शामिल

0
Yuzvendra Chahal 2024: हैदराबाद के बल्लेबाजों ने चहल का बनाया भर्ता, चहल के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड हुआ शामिल

Yuzvendra Chahal: बीती रात को राजस्थान और हैदराबाद के बिच मुकाबला खेला गया। इस मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा गेंदबाजी स्‍पेल डाला। चहल ने आईपीएल 2024 के 50वें मैच में 4 ओवर के अपने स्‍पेल में 62 रन दे दिए और एक विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए ।

Read More- Purple Cap List: IPL 2024 के 50 मैच के बाद जानिए पर्पल कैप की लिस्ट, बुमराह दूसरे नंबर पर खिसके

Yuzvendra Chahal की हुई खूब कुटाई

बतादें Yuzvendra Chahal ने इस सीजन में अब तक लाजवाब प्रदर्शन किया है। लेकिन हैदराबाद के बल्‍लेबाजों ने उनकी इस मैच में खूब धुलाई कर दी। ट्रेविस हेड, नितीश रेड्डी और हेनरिच क्‍लासेन ने चहल की बॉल पर जमकर चौके छक्के लगाए। मैच की बात करें तो चहल ने पहले ओवर में सिर्फ 7 रन दिए। लेकिन अगले ओवर में 18 रन खर्च कर दिए। इसके बाद चहल के तीसरे ओवर में 21 रन लुटाए। चहल के आखिरी ओवर में 16 रन बन गए।

Read More- Josh Baker: इस 20 साल के युवा खिलाड़ी ने कहा दुनिया को अलविदा, स्टोक्स ने किया था मैसेज!

Yuzvendra Chahal ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

इसके साथ ही Yuzvendra Chahal ने इस भारी भड़कम स्‍पेल के साथ एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया। चहल आईपीएल इतिहास के पहले गेंदबाज बने, जिनके स्‍पेल में दो बार छह या ज्‍यादा छक्‍के लगे। इससे पहले 2015 में मुंबई इंडियंस के बल्‍लेबाजों ने चहल के स्‍पेल में छह या ज्‍यादा छक्‍के जड़े थे। तब चहल आरसीबी टीम का हिस्‍सा थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *