Rohit Sharma 2024:रोहित के नाम दर्ज हुआ खराब रिकॉर्ड, कार्तिक की कि बराबरी
Rohit Sharma 2024:रोहित के नाम दर्ज हुआ खराब रिकॉर्ड, कार्तिक की कि बराबरी: मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को ट्रेंट बोल्ट ने परेशान किया है। ये खिलाड़ी कभी मुंबई की ही टीम में था। इसलिए बोल्ट वहां की पिच को काफी अच्छे से समझते हैं और यही अनुभव उनके काम आया। आपको बता दें बोल्ट को आईपीएल में पहले ही ओवर में विकेट लेने के लिए जाना जाता है। ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर में अब तक कुल 25 विकेट लिए हैं। इस मामले में उन्होंने भुवनेश्वर कुमार की बराबरी की है। हालांकि एक ओवर में दो विकेट लेने का कारनामा बोल्ट 5 बार कर चुके हैं जो कि अब तक आईपीएल रिकॉर्ड है।
Read More- RR VS MI LIVE 2024: एक बार फिर लगे हार्दिक के खिलाफ नारे, संजय मांजरेकर ने कह दी ये बात
Rohit Sharma हुए बोल्ट का शिकार
Rohit Sharma :बोल्ट ने रोहित शर्मा को 0 पर निपटाने के बाद नमन धीर को भी अपनी इनस्विंग पर फंसा लिया। इसके बाद नमन धीर पहली गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। इसके बाद इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे डेवाल्ड ब्रेविस भी बोल्ट का शिकार बन गए। ईशान किशन ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की लेकिन चौथे ओवर में नांद्रे बर्गर ने इस बल्लेबाज का खेल खत्म कर दिया। इस मैच में ईशान 16 रन पर आउट हुए।
Read More- IPL 2024 Points Table: क्या कहता है पॉइंट्स टेबल, कौनसी टीमें है टॉप फोर में
Rohit Sharma ने बनाया रिकॉर्ड
Rohit Sharma : बतादें मुंबई इंडियंस का पहला विकेट रोहित शर्मा के तौर पर गिरा। रोहित ट्रेंट बोल्ट की पहली गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। रोहित का कैच संजू सैमसन ने पकड़ा। इसके साथ रोहित शर्मा आईपीएल में 17वीं बार 0 पर आउट हुए हैं और इस मामले में उन्होंने दिनेश कार्तिक की बराबरी कर ली। जो की एक खराब रिकॉर्ड है।