Ravichandran Ashwin Update: तीसरे टेस्ट में रचा अश्विन ने इतिहास, इस दिग्गज गेंदबाज को छोड़ा पीछे

0
Ravichandran Ashwin Update: तीसरे टेस्ट में रचा अश्विन ने इतिहास, इस दिग्गज गेंदबाज को छोड़ा पीछे

Ravichandran Ashwin Update: तीसरे टेस्ट में रचा अश्विन ने इतिहास, इस दिग्गज गेंदबाज को छोड़ा पीछे :भारत और इंग्लैंड के बिच तीसरे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। इस टेस्ट में कई रिकॉर्ड बनने और टूटने वाले हैं। उनमे से आज एक और रिकॉर्ड बन गया है। दरसल तीसरे टेस्ट मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बिना कोई देरी किये पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जो की शुरुवात में गलत साबित हुआ। लेकिन अंत में बिलकुल सही साबित हुआ। भारत के 3 विकेट्स महज 33 रन पर ही गिर गए थे। तब फैंस को लगा की पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत था। लेकिन बाद में सब सही हुआ। और इस पारी में कई रिकॉर्ड बने।

Read More- Ishan Kishan Update 2024- आज के रणजी में भी नजर नहीं आए ईशान किशन, BCCI ले सकती है बड़ा एक्शन

Ravichandran Ashwin Update :अश्विन ने हासिल किया ये मुकाम-

Ravichandran Ashwin Update :राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी में 445 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने जोरदार शुरुआत की है। इंग्लैंड ने पहले दूसरे सेशन का खेल खत्म होने तक 31 रन बना लिए थे और फिर तीसरे सेशन की शुरुआत में रनों की रफ्तार बढ़ा दी। उसके लिए ओपनर बेन डकेट ने सिर्फ 39 गेंदों में जबरदस्त फिफ्टी लगाई है। इससे पहले टीम इंडिया ने दूसरे दिन अपनी पारी आगे बढ़ाई और 119 रन जोड़ते हुए 445 का स्कोर हासिल किया। इसी बिच अश्विन ने इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा कर इतिहास रच दिया है।दरसल रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने जैक क्रॉली का विकेट लेकर टीम इंडिया को पहला विकेट दिलाया। और ये मुकाम हासिल किया।

Read More- Shardul Thakur: शार्दुल ने एक बार फिर से किया कमाल, आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले CSK को दी खुशखबरी

Ravichandran Ashwin Update :सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज-

Ravichandran Ashwin Update :भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबले को दिग्गज स्पिनर आर अश्विन के लिए यादगार बन गया। इस मुकाबले में वह एक बड़ा कीर्तिमान बनाने से महज एक विकेट की दूरी पर खड़े थे। इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में ओपनर जैक क्राउले का विकेट लेने के साथ ही उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बना डाला जो सपने जैसा लगता है। टेस्ट क्रिकेट में इस गेंदबाज ने भारत की तरफ से सबसे तेज 500 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। आर अश्विन भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 500 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने दिग्गज अनिल कुंबले को इस मामले में पीछे छोड़ा है। विश्व क्रिकेट में सबसे तेज 500 टेस्ट विकेट लेने के मामले में श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन नंबर एक पर मौजूद हैं। तीसरा नंबर पर भारत के अनिल कुंबले का नाम आता है। चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न का नाम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *