Ranji Trophy Player 2024:पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने दिया राय, रणजी खिलाड़ियों के लिए BCCI से कर दी ये मांग!
Ranji Trophy Player 2024:पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने दिया राय, रणजी खिलाड़ियों के लिए BCCI से कर दी ये मांग! भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर अपनी बेबाकी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। BCCI ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए इन्सेंटिव स्कीम लागू की है।इसके बाद अब पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने BCCI को रणजी ट्रॉफी की फीस बढ़ाने की सलाह दी है। जिससे प्लेयर्स बहाना ना बनाएं और रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लें। आइए जानते हैं क्या कहा गावस्कर ने?
Read More- ISPL 2024 Final में विजेता बनी टीम कोलकाता, मुंबई को एक तरफा मुकाबले में हराया
Ranji Trophy Player 2024: गावस्कर ने दी ये बड़ी सलाह
Ranji Trophy Player 2024: हालही में सुनील गावस्कर ने कहा कि BCCI के द्वारा खेलने वालों को अवॉर्ड देना अच्छी बात है। लेकिन लेकिन मैं BCCI से में ये भी अनुरोध करूंगा कि वो ये बात सुनिश्चित करे कि टेस्ट टीम के फीडर, जो कि रणजी ट्रॉफी है। उसका भी ध्यान रखा जाए। उन्होंने आगे कहा अगर रणजी ट्रॉफी की फीस दोगुनी या तिगुनी की जा सकती है, तो निश्चित रूप से बहुत ज्यादा लोग रणजी ट्रॉफी खेलेंगे और रणजी ट्रॉफी से बहुत कम लोग हटेंगे। क्योंकि अगर रणजी ट्रॉफी मैच खेलने की फीस एक अच्छी फीस है तो कम लोग बाहर निकलेंगे।
Read More- KL Rahul IPL 2024: इस सीजन सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं राहुल, बस कुछ कदम हैं दूर
Ranji Trophy Player 2024: गावस्कर ने कही ये बात
Ranji Trophy Player 2024: सुनील गावस्कर ने रेड-बॉल क्रिकेट के लिए पुरस्कारों के संबंध में कोच राहुल द्रविड़ की भावनाओं को दोहराया और खेले गए फर्ल्ट क्लास मैचों के नंबर के आधार पर एक स्लैब सिस्टम का प्रस्ताव भी रखा। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जब धर्मशाला में इसकी घोषणा की गई थी, तब राहुल द्रविड़ ने जो कहा था, वो इसे इनाम कहना चाहेंगे। वे सभी स्लैब सिस्टम के साथ खेलना चाहेंगे।