Pbks Vs Rcb 2024:पंजाब और आरसीबी के बिच हुआ रोमांचक मुकाबला, आखिरी ओवर में जीता मैच!
Pbks Vs Rcb 2024:पंजाब और आरसीबी के बिच हुआ रोमांचक मुकाबला, आखिरी ओवर में जीता मैच! बीती रात को आईपीएल का छठवां मुकाबला आरसीबी और पंजाब के बिच खेला गया। इस मुकाबले में आरसीबी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद से आरसीबी के लिए जीत का प्रतिशत पहले ही बढ़ गया था। चिन्नास्वामी स्टेडियम में फैंस आरसीबी को सपोर्ट करने उतरे थे। आरसीबी की शुरुवात खूब शानदार रही आरसीबी ने गेंदबाजी करते हुए पंजाब की टीम को 20 ओवर में 176 रन पर ही रोक दिया।
Read More- IPL 2024: विराट कोहली की नजरें दो बड़े रिकॉर्ड्स पर, धोनी-वॉर्नर को पछाड़ने का मौका!
Pbks Vs Rcb: पंजाब की बल्लेबाजी
Pbks Vs Rcb: टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुवात खराब रही थी। पंजाब ने अपना पहला विकेट सिर्फ 17 रन पर ही गवा दिया। उसके बाद कप्तान शिखर ने अपनी बल्लेबाजी से पारी को संभाला। धवन ने 45 रन बनाए। इनके अलावा शशांक सिंह ने 8 ही बॉल में 21 रन की शानदार पारी खेली। जितेश ने 27 रन बनाए। पंजाब का स्कोर 20 ओवर में जैसे तैसे 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाने में कामियाब रही। आरसीबी की तरफ से मैक्सवेल और सिराज ने 2-2 विकेट लिए। और यश दयाल और जोशेप ने 1-1 विकेट लिए।
Read More- IPL 2024 का पूरा शेड्यूल जारी, 26 मई को चेन्नई में होगा फाइनल
Pbks Vs Rcb: आरसीबी ने जीता मैच
Pbks Vs Rcb: 177 रन का पीछा करने उतरी आरसीबी को पहले ही ओवर में जीवनदान मिला। बैरस्टरो ने कोहली की दूसरी ही बॉल में कैच छोड़ दिया। लेकिन इसके बाद कप्तान Faf du Plessis और Cameron Green,Glenn Maxwell 3-3 रन ही बना सके। कोहली ने इस मैच में 77 रन की पारी खेली। साथ ही Dinesh Karthik ने 28 और Mahipal Lomror ने 17 रन की पारी खेली। इन दोनों की पारी की वजह से आरसीबी कल का मुकाबला जितने में कामयाब रही। पंजाब की तरफ से Harpreet Brar और Kagiso Rabada को 2-2 विकेट मिले। इनके अलावा Sam Curran और Harshal Patel को 1-1 विकेट मिले। इस तरह आरसीबी ने पंजाब को 4 बॉल बाकि रहते 4 विकेट से हरा दिया।