IPL 2024: विराट कोहली की नजरें दो बड़े रिकॉर्ड्स पर, धोनी-वॉर्नर को पछाड़ने का मौका!
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले RCB और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले में विराट कोहली की निगाहें दो बड़े रिकॉर्ड्स पर टिकी रहेंगी.
विराट कोहली की नजर दो बड़े रिकॉर्ड्स पर IPL 2024 में विराट कोहली के लिए यह मैच काफी खास होने वाला है. इस मुकाबले में वह आईपीएल के दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. उनके निशाने पर डेविड वॉर्नर और एमएस धोनी का रिकॉर्ड है.
यह भी पढ़े:IPL 2024: बल्ले से नहीं, गेंद से धमाल मचाने को तैयार राशिद खान!,मुंबई इंडियंस के खिलाफ सुनहरा मौका
डेविड वॉर्नर का ये रिकॉर्ड खतरे में विराट कोहली ने अब तक आईपीएल में 238 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 7284 रन बनाए हैं. जिसमें उनके 643 चौके शामिल हैं. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. वहीं, डेविड वॉर्नर 649 चौकों के साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. ऐसे में अगर विराट कोहली पंजाब किंग्स के खिलाफ 7 चौके लगा देते हैं, तो वह वॉर्नर को पछाड़ देंगे. वहीं, शिखर धवन 754 चौकों के साथ पहले नंबर पर हैं.
IPL में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ी
- शिखर धवन – 754 चौके
- डेविड वॉर्नर – 649 चौके
- विराट कोहली – 643 चौके
- रोहित शर्मा – 561 चौके
- सुरेश रैना – 506 चौके
धोनी के इस रिकॉर्ड पर भी कोहली की नजर विराट कोहली सबसे ज्यादा चौकों के साथ-साथ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों की लिस्ट में भी ऊपर आ सकते हैं. विराट ने आईपीएल में अब तक 235 छक्के लगाए हैं और वह सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों की लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं. वहीं, एमएस धोनी 239 छक्कों के साथ चौथे नंबर पर हैं. ऐसे में विराट जैसे ही 5 छक्के लगा देंगे, वह इस लिस्ट में धोनी को पछाड़ देंगे.
IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
- क्रिस गेल – 357 छक्के
- रोहित शर्मा – 258 छक्के
- एबी डिविलियर्स – 251 छक्के
- एमएस धोनी – 239 छक्के
- विराट कोहली – 235 छक्के
कोहली अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए इन दोनों बड़े रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर सकते हैं. हालांकि, यह देखना होगा कि वह पंजाब किंग्स के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं.