Pbks Playing 11: आईपीएल शुरू होने से पहले पंजाब की टीम नजर आ रही है मजबूत, जानिए क्या हो सकती है प्लेइंग 11

0
Pbks Playing 11: आईपीएल शुरू होने से पहले पंजाब की टीम नजर आ रही है मजबूत, जानिए क्या हो सकती है प्लेइंग 11

Pbks Playing 11: आईपीएल शुरू होने से पहले पंजाब की टीम नजर आ रही है मजबूत, जानिए क्या हो सकती है प्लेइंग 11: आरसीबी,दिल्ली, लखनऊ और पंजाब ये चार ही टीम है जिन्होंने अब तक आईपीएल में एक भी खिताब अपने नाम नहीं किया है। हालांकि लखनऊ की टीम को 2 ही सीजन हुए हैं। और इन दोनों सीजन में ये टीम टॉप 4 में क्वालीफाई करने में कामियाब रही है। पंजाब किंग्स अभी तक एक भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है।लेकिन ऐसा नहीं है की इतने साल इस टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। ये टीम पिछले दो साल भी कुछ खास नहीं की हैं। पंजाब की टीम साल 2022 में टीम छठे नंबर पर रही थी। वहीं साल 2023 में टीम 8वें नंबर पर रही थी।इस टीम ने साल 2014 में फाइनल तक का सफर तय किया था। इस बात को करीब 10 साल बीत गए हैं। लेकिन टीम उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाई है।

Read More- Srh Team IPL 2024: माक्ररम को हैदराबाद की कप्तानी से हटाने के फैसले से हैरान है अश्विन, जानिए क्या कहा?

Pbks Playing 11: हर्षल को मिली ज्यादा रकम

Pbks Playing 11:इस साल पंजाब की टीम ने ऑक्शन में 11.75 करोड़ रुपये में हर्षल पटेल, 4.2 करोड़ रुपये में क्रिस वोक्स और करीब 8 करोड़ में राइली रूसो को अपने टीम में शामिल किया है। बतादें की ये सभी खिलाड़ी मैच विनर हैं। लेकिन आईपीएल में अपना शानदार प्रदर्शन कर पाएंगे या नहीं, ये देखना काफी शानदार होने वाला है। बात करें हर्षल पटेल की तो हर्षल इस से पहले दिल्ली और आरसीबी टीम का हिस्सा रह चुके हैं। हर्षल पटेल तब सुर्खियों में ज्यादा आए जब वो आरसीबी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए पर्पल कैप हासिल किए। इसके बाद अगले सीजन में उनको जडेजा ने 1 ओवर में 37 रन बनाए उसके बाद से हर्षल का प्रदर्शन खूब ख़राब हो गया। इस वजह से आरसीबी ने इस गेंदबाज को जाने दिया।

Read More- Keshav Maharaj ने किया राम लला के दर्शन, IPL 2024 में पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे केशव

Pbks Playing 11: टॉप 3 बल्लेबाज

Pbks Playing 11: पंजाब टीम की बात करे तो इस सीजन ये टीम काफी ज्यादा संतुलित नजर आ रही है। बल्लेबाजी में ओपनिंग की बात करें तो इस टीम के लिए अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन और प्रभ सिमरन सिंह ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। पिछले साल धवन ने भी खूब शानदार प्रदर्शन किया था। फिर भी ये टीम टॉप 4 में क्वालीफाई करने में नाकामियाब रही थी। इनके अलावा प्रभसिमरन ने पिछले साल के आईपीएल में शतक लगाकर खूब सुर्खियां बटोरी थी। इनके अलावा इंग्लैंड के जॉनी बैरस्टरो भी शानदार फॉर्म में है वो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर के टीम को मजबूती देंगे।

Pbks Playing 11: पंजाब का मिडिल आर्डर

Pbks Playing 11: चौथे नंबर पर इंग्लैंड के ही बिस्पोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन बल्लेबाजी करेंगे। लिविंगस्टोन अपनी लम्बे छक्के मारने की वजह से जाने जाते हैं। इनके बाद पांचवे नंबर पर युवा भारतीय विकेटकीपर जितेश शर्मा आएंगे। जितेश ने पिछले साल भी शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद 6वें नंबर पर सैम करण के खेलने के चांस ज्यादा लग रहे हैं। वो अपने ऑल राउंड प्रदर्शन से गेम को कभी भी पलट सकते हैं।

Pbks Playing 11: गेंदबाजी में है दम

Pbks Playing 11: इसके बाद गेंदबाजी में बात करें तो इस टीम के महंगे खिलाड़ी हर्षल पटेल की जगह पक्की है। वो डेथ ओवर में शानदार प्रदर्शन करते हैं। इसके अलावा स्पिन का ऑप्शन देखे तो हरप्रीत बराड़ का ऑप्शन काफी अच्छा है। इनके अलावा अर्शदीप सिंह जो की शुरुवाती और डेथ ओवर में बेहतरीन गेंदबाज साबित हुए है उनकी जगह बनती है। अर्शदीप का साथ देने के लिए रबादा और वोक्स में से कोई एक खिलाड़ी की जगह बनती है। इन दोनों में रबादा का पलड़ा भरी लग रहा है। इसके अलावा एक और स्पिन गेंदबाद राहुल चाहर को नंबर 11 पर खेलते हुए देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *