DRS की हुई छुट्टी, SRS ने मारी एंट्री…अब गलत फैसलों पर अंपायर की होगी खिंचाई!

SRS
IPL 2024 से पहले DRS विवादों में घिर गया है। BCCI जल्द ही डीआरएस को खत्म करके उसकी जगह SRS (स्मार्ट रिव्यू सिस्टम) ला सकती है। ऐसे में फैंस के मन में SRS को लेकर कई सवाल हैं। फैंस यह जानना चाहते हैं कि SRS, DRS से किस तरह बेहतर है। दावा किया जा रहा है कि यह DRS की तुलना में अधिक सटीक निर्णय देगा। आइए आपको आसान भाषा में SRS के 5 बड़े बिंदु समझाते हैं।
विवादों में रहता है DRS SRS का पूरा नाम ‘स्मार्ट रिव्यू सिस्टम’ है। यह हर घटना का स्मार्ट तरीके से जवाब देगा। इसमें गलती की गुंजाइश ना के बराबर होगी, इसलिए इसे स्मार्ट रिप्ले सिस्टम भी कहा जा रहा है। SRS कई मामलों में DRS से काफी अलग है। DRS को लेकर अक्सर विवाद होते हैं, SRS के आने से ये विवाद भी खत्म हो जाएंगे। बता दें कि आईपीएल 2024 इसी 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। हो सकता है कि इसी टूर्नामेंट से DRS को हटाकर SRS को लागू कर दिया जाए।
स्मार्ट रिव्यू सिस्टम के 5 अहम बिंदु
- पहला बिंदु: स्मार्ट रिप्ले सिस्टम लागू होने के बाद टीवी डायरेक्टर का रिव्यू लेना खत्म हो जाएगा। इसके बाद टीवी अंपायर सीधे दो हॉक-आई ऑपरेटर्स से घटना का इनपुट लेगा और अपना निर्णय देगा।
- दूसरा बिंदु: स्मार्ट रिप्ले सिस्टम के लिए मैदान पर अलग से कुल 8 कैमरे लगाए जाएंगे, जिनके ज़रिए टीवी अंपायर को घटना का फुटेज मिलेगा। फुटेज दो हॉक-आई ऑपरेटर्स द्वारा मिलेगा, जो एक ही कमरे में बैठे होंगे।
- तीसरा बिंदु: SRS के आने के बाद स्प्लिट स्क्रीन दिखाई जा सकेगी। अगर कोई फील्डर ओवर थ्रो करता है और गेंद फोर के लिए चली जाती है, तो उस स्थिति में देखा जाएगा कि गेंदबाज़ के गेंद फेंकते समय बल्लेबाज लाइन क्रॉस कर पाया था या नहीं।
- चौथा बिंदु: अगर कोई बल्लेबाज स्टंप आउट होता है तो अंपायर को निर्णय देने के लिए ‘ट्राई-विजन’ तकनीक दिखाई जाएगी। साइड-ऑन कैमरों के अलावा, अंपायर को सामने से लिया गया फुटेज भी एक साथ दिखाया जाएगा।
- पांचवां बिंदु: SRS लागू होने के बाद दावा है कि IPL 2024 के प्रत्येक मैच में कुल 15 अंपायर एक साथ काम करेंगे, ताकि निर्णय लेने में कोई चूक न हो।