Pakistan Coach 2024:पाकिस्तान क्रिकेट टीम कर रही है काफी समय से कोच की खोज, ये ऑस्ट्रेलिया का खिलाड़ी है रेस में सबसे आगे

0
Pakistan Coach 2024:पाकिस्तान क्रिकेट टीम कर रही है काफी समय से कोच की खोज, ये ऑस्ट्रेलिया का खिलाड़ी है रेस में सबसे आगे

Pakistan Coach 2024:पाकिस्तान क्रिकेट टीम कर रही है काफी समय से कोच की खोज, ये ऑस्ट्रेलिया का खिलाड़ी है रेस में सबसे आगे: पाकिस्तान क्रिकेट टीम अब नए हेड कोच की तलाश में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑल राउंडर शेन वॉटशन को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हेड कोच की जिम्मेदारी दे सकता है।शेन वॉटशन फिलहाल पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लेडिएटर्स के हेड कोच के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वॉटशन के नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन भी काफी बेहतरीन रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट की एक रिपोर्ट के हिसाब से वॉटशन पाकिस्तान के हेड कोच बनने की रेस में सबसे आगे नजर आ रहे हैं।

Read More- Ind vs Eng test: भारतीय स्पिनर्स के आगे बेज़बॉल ने टेके घुटने, इंग्लिश टीम हुई 218 रन पर ऑल आउट

Pakistan Coach: वॉटसन होंगे पाकिस्तान के कोच?

Pakistan Coach: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सोर्स ने बताया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और शेन वॉटसन के बीच इस बात को लेकर चर्चा हुई है कि आने वाले समय में उन्हें शायद पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हेड कोच की जिम्मेदारी दी जा सकती है। एग्रीमेंट के जारी होने के बाद वॉटसन PCB के चेयरमैन मोहसिन खान के साथ मुलाकात कर सकते हैं। आपको बता दें कि शेन वॉटसन ने अब तक किसी भी इंटरनेशनल टीम के लिए कोचिंग नहीं की है। उनके पास इंटरनेशनल कोचिंग का बिलकुल भी अनुभव नहीं है। ऐसा पहली बार होगा जब वॉटशन एक नेशनल टीम के लिए कोच के रोल में नजर आएंगे।

Read More- PSL 2024: लाहौर कलंदर्स को मिली इस सीजन की पहली जीत, शाहीन अफरीदी ने रचा इतिहास

Pakistan Coach: वॉटसन का करियर

Pakistan Coach: शेन वॉटसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 59 टेस्ट, 190 वनडे और 58 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने 2002 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और कुल 14 साल क्रिकेट खेलने के बाद वॉटशन ने 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।बतादें की पूर्व कंगारू खिलाड़ी वॉटसन का वनडे औऱ टी20 में प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। वॉटशन वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अप्रैल 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ 185 रन बनाए थे। वो 2012 के टी20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी थे।

वॉटसन का आईपीएल करियर

Pakistan Coach: शेन वॉटसन लंबे समय तक आईपीएल का भी हिस्सा रहे हैं। उन्होंने लीग की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के साथ की थी। और साल 2008 में आईपीएल का पहला खिताब जीतने वाली राजस्थान टीम के मेंबर भी रहे हैं। इसके बाद वो आरसीबी की तरफ से भी खेलते हुए नजर आए। उसके बाद उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स का रूख किया। इस टीम के साथ भी उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा था। उन्होंने 2018 के आईपीएल फाइनल में 57 गेंद में 117 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *