Ind Vs Eng:जायसवाल ने तोड़ा किंग कोहली का 8 साल पुराना रिकॉर्ड, इंग्लैंड के मुकाबले भारत अभी मजबूत स्थिति में
Ind Vs Eng:जायसवाल ने तोड़ा किंग कोहली का 8 साल पुराना रिकॉर्ड, इंग्लैंड के मुकाबले भारत अभी मजबूत स्थिति में: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। लेकिन ये फैसला गलत साबित हुआ। भारतीय स्पिनर्स ने मिलकर शानदार प्रदर्शन किया। बतादें की इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने महज 218 रन पर ही अपने 10 विकेट गवा दिए थे। कुलदीप ने इस मैच में 5, अश्विन ने 4, और जडेजा ने 1 विकेट झटके। इस मैच में जायसवाल ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है। आइए जानते हैं।
Ind Vs Eng: जायसवाल का कीर्तिमान
Ind Vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बिच हो रहे पांचवे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार शुरुआत की है। भारतीय टीम ने इंग्लैंड की पहली पारी महज 218 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया है। वहीं, टीम इंडिया की पारी शुरू होते ही युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच दिया है। बतादें की उन्होंने एक ऐसा कारनामा किया है जो इससे पहले कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं कर सका था।जायसवाल ने विराट का रिकॉर्ड तोडा है। बतादें यशस्वी जायसवाल ने इस मैच की शुरुआत से पहले इस सीरीज में 4 मैचों में 655 रन बनाए थे। ऐसे में धर्मशाला टेस्ट में उन्होंने अपना खाता खोलते ही इस सीरीज में 656 रन पूरे कर लिए। इसी के साथ जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये बड़ा रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था। बतादें की विराट कोहली ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 655 रन बनाए थे।
Ind Vs Eng: भारत का प्रदर्शन
Ind Vs Eng: इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। बतादें की इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत भी मिली थी। लेकिन इंग्लिश टीम इसका फायदा नहीं उठा सकी। इंग्लैंड की टीम 57.4 ओवर ही खेल सकी। वहीं, भारत के लिए कुलदीप यादव सबसे कामियाब गेंदबाज साबित हुए । कुलदीप यादव ने अपने 15 ओवर में 72 रन देकर 5 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। इनके अलावा, अपना आज 100वां टेस्ट मैच खेल रहे रविचंद्रन अश्विन 4 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे। और रवींद्र जडेजा को इस मैच में 1 विकेट मिला। बतादें अभी भारत बल्लेबाजी कर रही है। भारत का स्कोर अभी 124 रन पर 1 विकेट है। यशस्वी जायसवाल इस मैच में 57 रन बनाकर आउट हो गए। फ़िलहाल रोहित शर्मा 51 और गिल 16 रन बना कर बल्लेबाजी कर रहे हैं।