Musheer Khan ने दिलाई MS धोनी की याद! helicopter Shot से लगाया अद्भुत छक्का, देखे वीडियो
Musheer Khan ने दिलाई MS धोनी की याद! helicopter Shot से लगाया अद्भुत छक्का, देखे वीडियो, अभी क्रिकेट में हर तरफ खान ब्रदर्स का जलवा देखने को मिल रहा है। जिसमे एक तरफ बड़े भाई सरफराज खान की टीम इंडिया में एंट्री हुई है और एक तरफ छोटा भाई मुशीर खान अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में शतक पर शतक ठोक रहा है। ऐसे में मुशीर खान का helicopter shot सिक्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आइये देखते है इस वीडियो को।
Musheer Khan ने दिलाई MS धोनी की याद!
अगर जब भी हेलीकाप्टर शॉट की बात आती है तो सबसे पहला नाम भारत के सबसे सफल कप्तान कैप्टेन कूल के नाम से जानने वाले महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है। इस शॉट का ईजाद उन्होंने ही किया था। ऐसे में हर तरफ दो भाइयो की जमकर चर्चा हो रही है एक डोमेस्टिक क्रिकेट में सुर्खिया बटोर रहा है तो दूसरा अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में। हाल ही में मुशीर खान ने अपनी काबिलियत दिखाते हुए MS धोनी का ट्रेंड मार्क शॉट हेलीकाप्टर शॉट की मदद से छक्का लगाया।
इंडिया के लिए हाई रन गेटर बने मुशीर खान
मुशीर खान टीम इंडिया के लिए लगातार रन बना रहे है। टीम इंडिया ने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में तीन मैच खेले है जिसमे मुशीर ने 2 शतक जड़ दिए है। अब तक टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी है। इस वर्ल्ड कप में मुशीर खान अब तक 325 रन बना चुके है।
देखे मुशीर खान का हेलीकाप्टर शॉट
Musheer Khan recreated MSD's iconic helicopter shot.#SarfarazKhan #MusheerKhan #U19WorldCup2024 #CricketTwitter pic.twitter.com/59FXGGyXFK
— not one (@ballebazz45) January 30, 2024
46वे ओवर की पहली ही गेंद पर जड़ा helicopter shot
मुशीर खान अपना शतक पूरा कर चुके थे और अब रनगति को बढ़ाने के लिए मुशीर बड़े शॉट्स की तरफ ध्यान दे रहे थे। तभी 46वा ओवर लेकर आये न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैसन क्लार्क की पहली ही गेंद पर मुशीर खान ने बिलकुल MS धोनी स्टाइल में छक्का जड़ दिया। जिसे देख सभी फैंस को धोनी की याद आ गई। लोगो ने इस शॉट के लिए मुशीर खान की बेहद तारीफ़ की।