मैच के दौरान फूटा Babar Azam का गुस्सा! स्लेड्जिंग करने वाले विकेट कीपर की लगाई क्लास, देखे वीडियो

0
मैच के दौरान फूटा Babar Azam का गुस्सा! स्लेड्जिंग करने वाले विकेट कीपर की लगाई क्लास, देखे वीडियो

मैच के दौरान फूटा Babar Azam का गुस्सा! स्लेड्जिंग करने वाले विकेट कीपर की लगाई क्लास, देखे वीडियो, हाल ही में Bangladesh Premier League 2024 शुरू है जिसमे कुछ दिन पहले 28 जनवरी को रंगपुर राइ़डर्स और ढाका डॉमिनेटर्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। ऐसे में बाबर आजम की ढाका डॉमिनेटर्स के विकेटकीपर से बहस हो गई। जिसके चलते बाबर आज़म गुस्सा हो गए। आइये जानते है ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से उन्होंने स्लेड्जिंग करने वाले विकेट कीपर की क्लास लगा दी।

ये भी पढ़े- IND vs ENG: सरफराज खान या रजत पाटीदार! किसे मिलेगी प्लेइंग-11 में जगह, आइये जानिए दूसरे टेस्ट की अनसूझि पहेलियाँ

आपस में भिड़े बाबर आज़म और इरफान सुक्कुर

image 8

Bangladesh Premier League 2024 में बाबर आज़म रंगपुर राइडर्स के तरफ से खेलते हुए नजर आ रहे है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी रंगपुर राइडर्स की तरफ से बाबर ने अर्धशतकीय पारी खेली। जिसमे उन्होंने 46 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 62 रन बनाए। यह पारी टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण पारी रही। जब बाबर आज़म धीमी गति से बल्लेबाजी कर रहे थे तभी अचानक मैच के दौरान ढाका डॉमिनेटर्स के विकेटकीपर इरफान सुक्कुर और बाबर आज़म आपस में भीड़ गए। आइये जानते है ऐसा क्या हुआ.

क्यों फूटा बाबर आज़म का गुस्सा?

यह बात 13वें ओवर की है जब बाबर आज़म धीमी गति से बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी ढाका डॉमिनेटर्स के विकेटकीपर इरफान सुक्कुर ने बाबर आज़म के ऊपर तंज कस्ते हुए कहा कि-“यह टी-20 मैच है, टेस्ट मैच नहीं!”, इस कमेंट्स को सुनते ही बाबर आज़म आग बबूला हो गए। और बीच मैदान में ही बाबर ने विकेटकीपर इरफान सुक्कुर की क्लास लगा दी। दोनों के बीच की बहस को रोकने के लिए दोनों ही ऑन फील्ड अम्पायर्स को बीच में आना पड़ा। इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है कि दोनों के बीच किस बात से गहमा गहमी हुई लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यही पता चला है।

ये भी पढ़े- Ind Vs Eng 2nd test-दूसरे टेस्ट के लिए भारत की टीम कितनी है तैयार ?जानिए किसको मिल सकता है प्लेइंग 11 में मौका ?

मैच के दौरान फूटा Babar Azam का गुस्सा! स्लेड्जिंग करने वाले विकेट कीपर की लगाई क्लास, देखे वीडियो

रंगपुर राइडर्स ने ढाका डॉमिनेटर्स को 79 रनों से दी मात

इस मैच में बाबर आज़म ने 46 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 62 रन बनाए। इस पारी के चलते टीम रंगपुर राइडर्स ने ढाका डॉमिनेटर्स को 20 ओवर में 184 रन का लक्ष्य दिया। जिसके पीछा करने उतरी टीम ढाका डॉमिनेटर्स पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और मात्र 16.3 ओवर में 104 रन बनाकर ढेर हो गई। मैच के बाद बाबर आज़म का गुस्सा चर्चा में बना रहा और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *