LSG vs PBKS Pitch Report: क्या कहती है इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, किस टीम को सपोर्ट करेगी पिच

0
LSG vs PBKS Pitch Report: क्या कहती है इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, किस टीम को सपोर्ट करेगी पिच

LSG vs PBKS Pitch Report: क्या कहती है इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, किस टीम को सपोर्ट करेगी पिच, जैसे की आपको पता ही होगा पंजाब किंग्स एक मैच जीत चुकी है और वही बात करे लखनऊ सुपर जाइंट्स की तो वह अपना पहला मैच हार चुकी है इस मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स अपनी जीत तलाश करते नजर आएगी तो वही पंजाब किंग्स जीत दूसरी जीत के लिए खेलेगी। आपको बता की यह मैच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाना है लेकिन इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है पिच रिपोर्ट के बारे में तो आइये जानते है क्या कहती है इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट –

Also Read – Royal Challengers Bengaluru Upcoming Match: ये है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अपकमिंग मैच की लिस्ट

पिछले प्रदर्शन के बारे में 

इस मैदान पर हुए पिछले मैचों में देखा गया है कि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना ज्यादा आसान रहा है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पिछले घरेलू मैच में हैदराबाद को हराया था, जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद सिर्फ 121 रन ही बना पाया था.

टॉस जीतो मैच जीतो 

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना फायदेमंद हो सकता है, खासकर स्पिन गेंदबाजों के लिए. और लक्ष्य का पीछा करना शाम को थोड़ा आसान हो सकता है क्योंकि ओस गिरने लगती है. जो टीम टॉस जीतेगी उस टीम की अधिक जितने की सम्भावनाए रहेगी। 

पिच के हाल चाल

  • संभावित रन: इस पिच पर पहली पारी का स्कोर 150-160 के आसपास रह सकता है. अगर ज्यादा रन भी बनते है तो दूसरी पारी में dew के कारण 170-180 रन भी आसानी से बन सकते हैं.
  • पिच कैसी है: यह मैदान बल्लेबाजों के लिए शुरुआत में थोड़ा धीमा और कम उछाल वाला हो सकता है. हालांकि, स्पिन गेंदबाजों को इस पिच से काफी मदद मिल सकती है.

किस टीम को फायदा 

अगर हम बात करे पच के हिसावब से किस टीम को फायदा मिलने वाला है तो अगर स्पिन गेंदबाजी मजबूत हो तो लखनऊ को फायदा हो सकता है. पंजाब को तभी फायदा हो सकता है जब उनके बल्लेबाज शुरुआत में संभलकर खेलें और बाद में तेजी से रन बनाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *