Kuldeep Yadav: इंग्लैंड के खिलाफ कुलदीप का प्रदर्शन रहा है A1, कुलदीप को लेकर हुआ एक बड़ा खुलासा
Kuldeep Yadav: इंग्लैंड के खिलाफ कुलदीप का प्रदर्शन रहा है A1, कुलदीप को लेकर हुआ एक बड़ा खुलासा: भारत और इंग्लैंड के बिच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जिसमे से अब तक 4 मुकाबले हो चुके हैं। भारत इस सीरीज में 3-1 से आगे हैं। पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच 7 मार्च को धर्मशाला में होना है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फैंस जायसवाल और बुमराह के प्रदर्शन को खूब सराहा है। लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसकी शानदार परफॉर्मेंस पर लोगों ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया है। इस खिलाड़ी ने सिर्फ गेंद ही नहीं बल्कि बल्ले से भी टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया है।
Kuldeep Yadav को लेकर खुलासा
ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि Kuldeep Yadav हैं। जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज के पहले मैच में बेंच पर बैठाया गया था। लेकिन अगले तीन टेस्ट मैचों में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। अब Kuldeep Yadav धर्मशाला में टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे जहां उन्होंने अपना डेब्यू भी किया था। वैसे पांचवे टेस्ट मैच से पहले इस गेंदबाज को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। आइए जानते है इस बारे में।
Read More- Afg Vs Ire Test 2024: एक रोमांचक मुकाबले में आयरलैंड ने रचा इतिहास, अफगान टीम से लिया 2018 का बदला
Kuldeep Yadav ने मानी बात
टीम इंडिया के पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरुण ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत करते हुए बताया कि कैसे 3 साल पहले लगी चोट ने कुलदीप यादव को पूरी तौर से बदल दिया। भरत ने खुलासा किया कि 2021 में Kuldeep Yadav के पैर में चोट लगी थी। इसके बाद उन्हें अपने खेल और फिटनेस पर ध्यान देने का काफी ज्यादा समय मिला। कुलदीप यादव ने अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दिया और उन्होंने अपना फैट कम किया। भरत अरुण ने आगे बताया कि रवि शास्त्री ने Kuldeep Yadav को बताया था कि उन्हें अगर वर्ल्ड क्लास टेस्ट गेंदबाज बनना है तो इसके लिए उन्हें अपना फैट कम करना होगा। अगर वो ऐसा करते हैं तो वो दुनिया के बेस्ट टेस्ट गेंदबाज बन सकते हैं और कुलदीप ने शास्त्री की ये बात मानी।
कमजोरी को किया खत्म
Kuldeep Yadav ने पिछले कुछ सालों में अपनी फिटनेस के साथ-साथ अपनी गेंदबाजी को भी काफी इम्प्रूव किया। कुलदीप ने अपनी बॉलिंग स्पीड बढ़ाई और इसकी वजह से बल्लेबाज अब उनकी वेरिएशन नहीं पकड़ पा रहे हैं। Kuldeep Yadav पहले भी अच्छे गेंदबाज थे लेकिन हवा में धीमी स्पीड होने के चलते बल्लेबाज उनकी गेंदों को पकड़ने लगे थे लेकिन अब इस खिलाड़ी ने अपनी कमजोरी को ही खत्म कर दिया है।
इंग्लैंड के खिलाफ Kuldeep Yadav
इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में Kuldeep Yadav 3 टेस्ट खेले है जिसमे से वो 12 विकेट चटका चुके हैं। विशाखापट्टनम टेस्ट की पहली पारी में कुलदीप ने 3 विकेट हासिल किए थे। राजकोट टेस्ट की दोनों पारियों में कुलड़ी[ ने 2-2 विकेट लिए और इसके बाद रांची टेस्ट की दूसरी पारी में कुलदीप यादव ने 4 विकेट लेकर टीम इंडिया की जीत तय कर दी थी। कुलदीप ने इस टेस्ट में सिर्फ गेंद से ही नहीं बल्कि बल्ले से भी दो अहम पारियां खेली। राजकोट टेस्ट की पारी में उन्होंने 27 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इसके अलावा रांची टेस्ट की पहली पारी में जब टीम इंडिया संघर्ष कर रही थी वहां भी कुलदीप यागव ने 28 रन बनाए थे। ये बात साफ है कुलदीप यादव ने टीम इंडिया को अपनी उपयोगिता साबित कर दी है और अब उम्मीद ये रहेगी कि कुलदीप धर्मशाला में भी कमाल दिखाकर टीम को 4-1 से टेस्ट सीरीज जिताए।