Yuvraj Singh:लोकसभा चुनाव 2024 होने से पहले आई एक बड़ी अपडेट, युवराज सिंह लड़ेंगे चुनाव?

0
Yuvraj Singh:लोकसभा चुनाव 2024 होने से पहले आई एक बड़ी अपडेट, युवराज सिंह लड़ेंगे चुनाव?

Yuvraj Singh:लोकसभा चुनाव 2024 होने से पहले आई एक बड़ी अपडेट, युवराज सिंह लड़ेंगे चुनाव? कुछ ही दिनों में देश में फिर से लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। हर बार की तरह इस बार भी खेल जगत से कई खिलाड़ियों के इनमें हिस्सा लेने की खबरें चल रही हैं। आपको बतादें ऐसी ही एक खबर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह को लेकर पिछले कुछ दिनों से सामने आ रही हैं। जिनमें दावा किया गया था कि पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह पंजाब से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। इस मामले में अब खुद युवराज ने बयान जारी कर ऐलान कर दिया है। आइए जानते है क्या कहा युवराज ने?

Read More- Kuldeep Yadav: इंग्लैंड के खिलाफ कुलदीप का प्रदर्शन रहा है A1, कुलदीप को लेकर हुआ एक बड़ा खुलासा

Yuvraj Singh: चुनाव लड़ने के दावे गलत

बीते कुछ दिनों से अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा था कि Yuvraj Singh को पंजाब के गुरदासपुर से BJP लोकसभा चुनाव का टिकट दे सकती है। ऐसा बताया गया था कि पार्टी के कुछ सीनियर अधिकारियों ने दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ मुलाकात कर इस बारे में बात की थी। युवराज सिंह ने खुद ट्वीट कर इन दावों को गलत बताते हुए सारी अफवाहों और अटकलों पर फुलस्टॉप लगा दिया है।

Read More- James Anderson 2024:इस टेस्ट सीरीज में विराट की गैर मौजूदगी में तेज गेंदबाज एंडरसन का आया बयान, कहा-‘शर्म की बात है…’

Yuvraj Singh ने किया ट्वीट

2011 में भारत को वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले Yuvraj Singh ने शुक्रवार 1 मार्च को अपने ऑफिशियल ‘एक्स’ यानि ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट कर इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स के उलट, वो गुरदासपुर से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। Yuvraj Singh ने साफ कहा कि उनका पैशन सिर्फ लोगों की मदद करना और उन्हें सपोर्ट करना है और अपने ‘यूवीकैन’ (YouWeCan) फाउंडेशन के जरिए वो ऐसा करते रहेंगे। स्टार ऑल राउंडर युवराज ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपनी-अपनी क्षमता के मुताबिक समाज में अंतर पैदा करते रहें।

गंभीर ने किया था डेब्यू

Yuvraj Singh से पहले 2019 के लोकसभा चुनावों में भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर ने हिस्सा लिया था। उन्होंने BJP की ओर से सीधे चुनावों में ही डेब्यू किया था और पूर्वी दिल्ली से शानदार जीत दर्ज की थी। माना जा रहा था कि अपने पूर्व साथी गंभीर की तरह ही Yuvraj Singh भी सीधे लोकसभा इलेक्शन से ही पॉलिटिक्स में कदम रखेंगे। लेकिन अब ऐसा नहीं होने जा रहा है। आपको बतादें की वैसे गुरदासपुर सीट अभी भी BJP के पास ही है। जहां से मशहूर बॉलीवुड स्टार सनी देओल सांसद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *