कोलकाता पुलिस की पोस्ट जमकर हो रही वायरल, मुंबई इंडियंस के नए कप्तान को बताया ‘धोखेबाज’
IPL 2024: कोलकाता पुलिस की पोस्ट जमकर हो रही वायरल, मुंबई इंडियंस के नए कप्तान को बताया ‘धोखेबाज’, आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. टीम को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. भले ही इन मुकाबलों में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने विपक्षी टीम को कड़ी टक्कर दी, लेकिन हार्दिक पांड्या खुद को एक कप्तान के रूप में साबित करने में नाकाम रहे हैं और उन्हें लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. मुंबई इंडियंस के फैंस हार्दिक पांड्या को कप्तान के रूप में देखने के लिए तैयार नहीं हैं. फैंस के साथ-साथ कई क्रिकेट विशेषज्ञ भी रोहित शर्मा के बजाय हार्दिक को कप्तान बनाने के फैसले से निराश हैं.
भयंकर ट्रोल हो रहे हार्दिक पांड्या
आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले से ही हार्दिक पांड्या को लगातार ट्रोल किया जा रहा था. इस बीच कोलकाता पुलिस ने सोशल मीडिया पर क्यूआर कोड के फर्जीवाड़े से बचाव के लिए एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने हार्दिक पांड्या को चीटर के रूप में दिखाया है. कोलकाता पुलिस ने लोगों को क्यूआर कोड के फर्जीवाड़े के प्रति जागरूक करने के लिए पोस्ट शेयर करते हुए रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या का उदाहरण दिया है. शेयर की गई फोटो में एक क्यूआर कोड है, जिस पर लिखा है, “जब कोई पैसे पाने के लिए क्यूआर कोड को स्कैन करता है, तो स्कैमस्टर की बात सुनता है.” क्यूआर कोड के नीचे रोहित शर्मा की फोटो है, जिस पर लिखा है उनका बैंक अकाउंट, वहीं हार्दिक पांड्या की फोटो के नीचे ‘चीटर’ लिखा है.
#QRCodes #upi #RohitSharma𓃵 #HardikPandya pic.twitter.com/jAZqPc7YCt
— Kolkata Police (@KolkataPolice) March 29, 2024
कोलकाता पुलिस की इस पोस्ट पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोगों ने इसे लोगों को जागरूक करने का गलत तरीका बताया है, तो कुछ लोग इसे सही बता रहे हैं.
हार्दिक पांड्या के दूसरी बार मुंबई इंडियंस से जुड़ने के बाद, टीम ने टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ दो मैच खेले हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि उन पर काफी दबाव है और वह अभी तक कप्तानी में भी सहज नहीं दिख रहे हैं. हार्दिक को रोहित शर्मा, जो सभी के पसंदीदा हैं, के स्थान पर मुंबई में कप्तान बनाया गया है, जिससे लोगों में नाराजगी है. नतीजों ने स्थिति और खराब कर दी है. दो मैच, दो हार और कुछ साधारण रणनीति ने हार्दिक को मुश्किल में डाल दिया है, वहीं उनकी खुद की खराब फॉर्म ने परेशानी को और बढ़ा दिया है.